rajasthanone Logo
राजस्थान में 20-21 मार्च 2025 को जन्म, मृत्यु तथा विवाह प्रमाणपत्र के लिए पंजीकरण कराने का काम बंद रहेगा। पहचान पोर्टल’ को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर पर माइग्रेट किया जाएगा।

PEHCHAN Portal will Remain Closed in Rajasthan: राजस्थान में जयपुर सहित पूरे राज्य में 2 दिन 20 तथा 21 मार्च 2025 को जन्म, मृत्यु तथा विवाह प्रमाणपत्र के लिए पंजीकरण कराने का काम बंद रहेगा। इसके पीछे का कारण ‘पहचान पोर्टल’ को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर पर माइग्रेशन कर उसकी डाटा संग्रहित की क्षमता बढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा। ताकि भविष्य में ऑनलाइन काम करने पर कोई तकनीकी व्यवधान का सामना न करना पड़े। इन दो दिनों में राजस्थान की आम जनता को अपने जरूरी कामों को कराने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

राज्य सरकार ने दी जानकारी

राजस्थान राज्य आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी के अनुसार ये जानकारी साझा की गई कि आमजन की सुविधा हेतु ‘पहचान पोर्टल’ के माध्यम से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु कई अन्य कामों के लिए पंजीयन का काम किया जाता है। तकनीकी रूप से डिजिटल व्यवस्था हो जाने के कारण ‘पहचान पोर्टल’ एक सरल एवं सुगम माध्यम है।

2 दिन सेवाएं बंद रहने का है ये कारण

संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी के अनुसार  राजस्थान में 2013 से ही ‘पहचान पोर्टल’ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सर्वर पर चल रहा है। तब से इन 12 वर्षों में जन्म, मृत्यु तथा विवाह प्रमाणपत्र के लिए पंजीकरण कराने से संबंधित लगभग 3.50 करोड़ डाटा संग्रहीत हो चुका है, जिसके कारण विभाग के सर्वर की क्षमता और कार्य संपादित करने की गति धीमी हो रही है। सर्वर पुराना हो जाने के कारण आए दिन आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है।

किया जा रहा क्षमता विस्तार

संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी के अनुसार भविष्य में डाटा संग्रहण गति बढ़ाने को देखते हुए ‘पहचान पोर्टल’ को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सर्वर से माइग्रेशन कर भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर(BSDC) पर शिफ्ट किया जा रहा है। ताकि जन्म, मृत्यु तथा विवाह प्रमाणपत्र के लिए पंजीकरण कराने का कार्य सुगमता पूर्वक जारी रहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा सभी नगर निगमों तथा निकायों के रजिस्ट्रार तथा जिला रजिस्ट्रार को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। माइग्रेशन का काम पूरा होते ही पोर्टल पहले से अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करना शुरू कर देगा।

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की महिलाओं के लिए खुशखबरी: ग्रामीण स्वच्छता की मिलेगी कमान, इस योजना के तहत मिलेगी आकर्षक सैलरी

5379487