Rajasthan BJP New President Election: राजस्थान भाजपा में आंतरिक गुटबाजी के चलते नए जिलाध्यक्षों की घोषणा को लेकर लगातार देरी होती जा रही है। जिसके चलते राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव भी फिलहाल अधर में है। क्योंकि नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए जिलाध्यक्षों का होना भी उतना ही आवश्यक है।
अतः इस आंतरिक राजनीति के अंतर्कलह से निपटने के लिए चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल. संतोष आज जयपुर में रहेंगे। माना जा रहा है इस विवाद से निपटने के लिए भाजपा उतने ही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर सकती है जितना प्रदेशाध्यक्ष के चयन के लिए आवश्यक है। जहां-जहां गुटबाजी अधिक है वहां बाद में जिलाध्यक्षों की घोषणा करेगी।
ये हो सकती है रणनीति
बता दें राजस्थान भाजपा की संगठन के हिसाब से 44 संगठन इकाइयां हैं अतः 44 जिलाध्यक्ष ही संगठन के कामकाज को देखते हैं। ऐसे में नियमानुसार प्रदेश अध्यक्ष के चयन हेतु 23 जिलाध्यक्षों का होना आवश्यक है। इसलिए भाजपा चाहती है कि पहले निर्विवाद रूप से 23 जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर प्रदेश अध्यक्ष के चयन का काम पूर्ण कर लिया जाए। उसके बाद शेष जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
बता दें जिलाध्यक्षों के नामों की सूची राजस्थान के चार बड़े नेताओं की समिति तैयार कर रही है। जिनमें पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी तथा ओंकार सिंह लखावत शामिल हैं।
विवादों से जूझ रहे ये जिले
पार्टी के जानकारों की मानें तो कम से कम 15 जिले ऐसे हैं जिनमें संगठन में नियुक्ति को लेकर सबसे अधिक आपसी विवाद हैं। इन जिलों में प्रमुख रूप से जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सवाई माधोपुर, अजमेर, धौलपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, सिरोही, सीकर, बारां, दौसा, उदयपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ हैं। यहां जिलाध्यक्ष के लिए 2 नामों पर सहमति नहीं बन पा रही, कहीं-कहीं तो 4 नाम तक निकलकर सामने आ गए हैं। ऐसे में राजस्थान भाजपा इन 15 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में विशेष सतर्कता बरत रही है।
बी.एल संतोष आज संभालेंगे मोर्चा
राजस्थान भाजपा के अंदर गहराती आंतरिक कलह से निपटने के लिए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल. संतोष आज रविवार 12 जनवरी को पार्टी संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ जयपुर में बैठक करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से सीएम भजनलाल के साथ ही प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक प्रस्तावित है। ऐसा माना जा रहा है कि जहां-जहां निर्विवाद रूप से चुनाव हो सकता है अगले 5 दिनों के अंदर नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन: सीएम भजनलाल 13 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, जानें पूरी डिटेल्स