Rajasthan Police Paper Leak Update: राजस्थान में लगातार पुलिस भर्ती रद्द करने की मांग उठ रही है। इसी मामले के ताजे घटनाक्रम में आज इस भर्ती घोटाले पर सबसे अधिक मुखर रहे भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से भर्ती रद्द करने पर फिर से सवाल पूछा गया था। तो उन्होंने आश्चर्यजनक तरीके से मुंह पर उंगली रखकर इस सवाल पर चुप्पी साध ली। उनके इस इशारे से वहां उपस्थित सभी हैरान रह गए। अब उनकी इस चुप्पी के कई कयास लगाए जाने लगे हैं।
इस मामले में अब तक धांधली में फंसे 45 एसआई को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें से कई जमानत पाकर बाहर आ चुके थे और 4 दिन पहले ही आनन-फानन में पोस्टिंग ले ली। इन्हीं में से 20 को सस्पेंड किया जा चुका है, जिसमें 9 को तो आज ही सस्पेंड किया गया है।
इशारे से किया सबको हैरान
बता दें किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली दौरे पर शीर्ष नेतृत्व के साथ एक भेंट करने गए थे। वहां से लौटकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इसी मुलाकात के बाद जब कार्यालय के बाहर एसआई भर्ती के ताजे घटनाक्रम पर मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा क्या एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी? यह सवाल सुनते ही किरोड़ी लाल मीणा ने मुंह पर उंगली रख ली।
जब उनसे एसआई ट्रेनी को सस्पेंड करने पर अगला सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार से हम एकराय हैं और कोई विरोध नहीं है। इस पर आपस में मिलकर फैसला होगा। मैं तो आरंभ से ही एसआई भर्ती रद्द करने की मांग करता रहा हूं।
दिल्ली दौरा साधारण नहीं
जब मीडिया कर्मियों ने दिल्ली जाने को लेकर और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर सवाल किया कि उनसे क्या बात हुई ? तो उन्होंने कहा कि मैं मंत्री हूं तो दिल्ली तो जा ही सकता हूं। किंतु जब बात गृह मंत्री से चर्चा की हो तो विशेष चर्चा बताई नहीं जाती। केवल साधारण चर्चाओं के बारे में बताया जा सकता है। लेकिन दिल्ली में कोई साधारण चर्चा तो नहीं हुई।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान बीजेपी में बदलाव संभव: संगठन चुनाव से पूर्व भाजपा में बड़ा चुनावी फेरबदल, युवाओं के लिए नेतृत्व का खुला रास्ता