rajasthanone Logo
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जल्द ही संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश, मंडल तथा जिला स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों तथा कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा करेंगे

Rajasthan BJP Form New Executive Committee: राजस्थान भाजपा में संगठन विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जल्द ही संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक के माध्यम से प्रदेश, मंडल तथा जिला स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों की नियुक्तियों को लेकर चर्चा हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी बैठक में प्रदेश की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर अंतिम मुहर लग जाएगी।
जानें कैसा होगा नई कार्यकारिणी का स्वरूप

बता दें अभी भी चार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को छोड़ राजस्थान में भाजपा के संगठन चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके बाद ही मदन राठौड़ की एकदम नई टीम के गठन का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा की नई कार्यकारिणी का गठन इसी अप्रैल माह में संपन्न हो सकता है। इसमें जातीय तथा क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखते हुए आदिवासी, दलित, ओबीसी तथा युवा नेताओं को प्राथमिकता दी जा सकती है। इस कारण लगभग 50 प्रतिशत तक पुराने नेताओं का पत्ता काटा जा सकता है। हालांकि प्रदेश में अभी बूथ अध्यक्षों के साथ मंडल कमेटियों के गठन का काम अधूरा रह गया है।

इन नेताओं पर गिर सकती है गाज

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तो तय हो चुका है कि नई कार्यकारिणी के गठन में नए युवा चेहरों को जगह दी जाएगी। तब फिर प्रश्न उठता है कि किन नेताओं पर गाज गिरेगी। इन संभावितों में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया, किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, ओमप्रकाश भड़ाना, श्रवण सिंह बगड़ी, संतोष अहलावत तथा मुकेश दाधीच हो सकते हैं।

भाजपा की नजर 2028 पर

बता दें 2028 में राजस्थान के चुनाव होने हैं। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ का कार्यकाल भी 2028 तक रहेगा। इसी को लेकर भाजपा अपनी रणनीति को धार दे रही है। ऐसे में भविष्य को देखते हुए भाजपा संगठन को मजबूत कर युवाओं को अगले चुनाव के लिए तैयार करना चाहती है। भाजपा का मानना है कि युवा जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाने से बूथ स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने में कारगर होता है। इसलिए वह आदिवासी तथा दलित समुदाय को अधिक से अधिक जोड़ने पर निगाह गड़ाए हुए है।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan teacher: 4 लाख शिक्षकों को भजनलाल सरकार ने दिया ट्रांसफर का संकेत, शिक्षा मंत्री ने बताई वजह

5379487