rajasthanone Logo
Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 की तैयारियों के क्रम में अब कृषि और पशुपालन क्षेत्र के लोगों और विशेषज्ञों से संभागीय स्तर पर सुझाव लिए हैं।

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की भजनलाल सरकार फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है। सीएम भजनलाल इस बार बजट पूर्व 16 जनवरी से ही राज्य से सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से बैठक कर उनके महत्वपूर्ण सुझाव ले रहे हैं। इसी क्रम में राज्यकर्मियों, उद्योगपतियों के साथ ही अब कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़े लोगों से संभागीय स्तर पर राजस्थान सरकार सुझाव ले रही है। इसको देखते हुए कई राजनीतिक पंडित तथा अर्थशास्त्री ये अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार के बजट में कुछ बड़ी इस क्षेत्र को लेकर भी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

सरकार कर रही बड़ी तैयारी

माना जा रहा है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में कई बड़ी तैयारी कर रही है। इस दिशा में पशुपालकों के लिए कई योजनाओं को ला सकती है। क्योंकि पशुपालक समय-समय पर सरकार के सामने अपनी मांगों को रखते हैं। इससे पहले सीएम भजनलाल ने पंजीकृत गौशालाओं को देय अनुदान में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के आदेश दे चुके हैं।

राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के अंतर्गत डेयरी क्षेत्र के लिए दुग्ध, बांटा तथा चारा इत्यादि उपयोग हेतु उपकरण खरीदने हेतु कम अवधि का एक लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करा रही है। सीएम दुग्ध उत्पादक योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान राशि को सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जा रहा है।

कांग्रेस के गढ़ पर नजर

इस बार के बजट को लेकर माना जा रहा है कि राजनीतिक रूप में सीएम भजनलाल की कांग्रेस के गढ़ पर विशेष नजर है। इसे देखते हुए उपचुनावों में भाजपा को मिली बंपर जीत पर सीएम उपहार के तौर पर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। ऐसा इन क्षेत्रों से भाजपा के लिए जीतकर आए विधायकों पर स्थानीय लोगों का बड़ा दबाव है।

इनमें राज्य के जयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर, जालौर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, अजमेर,चूरू, चित्तौड़गढ़, बालोतरा, फलोदी, जैसलमेर तथा सीकर इत्यादि क्षेत्रों के किसानों को साधने की पूरी तैयारी है। वहीं कोटा, पाली तथा भरतपुर के डेयरी संघों ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं, जिन पर मंथन किया जा रहा है।  

ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP ने घोषित किए 11 जिला अध्यक्षों के नाम, जानें किसे मिली कहां की कमान?

5379487