Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी आज विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। इस सरकार का यह पहला ग्रीन बजट है। वित्त मंत्री ने इस बजट में किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि को आगामी वित्त वर्ष में 6000 से बढ़ाकर 9000 रूपए करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही गेहूं फसल की एमएसपी पर बोनस को बढ़ाकर 150 रूपए की दर से उपलब्ध कराने की भी घोषणा कर दी।
कृषि ऋण देने की घोषणा
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में राज्य के 30 लाख किसानों को कृषि ऋण देने के लिए 25000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम मंगला पशु बीमा योजना के तहत किसानों की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। पशु आहार केंद्रों के विस्तारीकरण के लिए 540 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। रामजल सेतु लिंक परियोजना(ईआरसीपी) के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि इससे 20000 किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए 900 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है, जिससे 4 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
किसानों के लिए अन्य बड़ी घोषणाएं
• राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत नई कृषि तकनीकों हेतु 1350 करोड़ रुपए देने की घोषणा
• 2000 किसानों को ग्रीन हाउस पली हाउस
• मल्चिंग के लिए 225 करोड़
• एफपीओ के 100 किसान सदस्यों को इजरायल भेजा जाएगा
• 5000 किसानों को अन्य राज्यों में भ्रमण हेतु भेजा जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है
किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए हर वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस राशि को तीन बराबर किस्तों में किसानों को डीबीटी के तहत केंद्र के द्वारा भेजा जाता है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे किसानों को राहत देना है। इस योजना की शुरुआत वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। जिसे 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी माना गया।
ये भी पढ़ें- द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन-2025 का आगाज: CM भजनलाल ने दिया जल आत्मनिर्भरता का रोडमैप, ये राज्य भी हुए शामिल