rajasthanone Logo
Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने बजट वर्ष 2025-26 को लेकर 17 जनवरी को सीएम कार्यालय में हुई बैठक में जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी।

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की भजनलाल सरकार सर्वसमाज की उन्नति तथा उसकी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर उनके विकास के लिए समुचित प्रयास कर रही है। इसी दिशा में प्री-बजट बैठकों के दौर में राज्य के आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अहम फैसले किए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी बजट वर्ष 2025-26 के संबंध में शुक्रवार 17 जनवरी को सीएम कार्यालय में हुई बैठक में जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी।

इस बैठक में उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्र के विकास तथा उत्थान की दिशा में मिले सभी महत्वपूर्ण सुझावों का परीक्षण करेगी तथा आगामी बजट में शामिल करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि सर्व समाज के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए एक समावेशी बजट को प्रस्तुत करें।

सरकार ने उठाए कई कदम

बैठक में सीएम भजनलाल ने कहा कि जनजातीय समाज के बच्चों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में आधारभूत ढांचों तथा अन्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। छात्रावास में रह रहे छात्रों के मैस भत्ता को 2500 रु. से बढ़ाकर 3 हजार रु. कर दिया गया है। इसी प्रकार खेल अकादमियों में रह रहे खिलाड़ियों के भत्ते भी 2600 रू. से बढ़ाकर 4 हजार रु. कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज की बालिकाओं ने लैक्रोस खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर राजस्थान का नाम चमकाया है। इससे पता चलता है कि जनजातीय समाज के युवा भी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को स्थापित कर रहे हैं।

बजट 2024-25 की घोषणाएं कर रहे लागू

सीएम भजनलाल ने बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि पिछले वित्त वर्ष के बजट 2024-25 में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतार रहे हैं, जिसके अंतर्गत 7 नए आश्रम छात्रावासों तथा 3 नए आवासीय विद्यालयों हेतु भूमि आवंटन और संचालन की स्वीकृति दी जा चुकी है। 4 एकलव्य मॉडल के आवासीय स्कूलों की क्षमता वृद्धि का काम भी पूरा हो चुका है।

इसी के साथ मां-बाड़ी केंद्रों में कार्यरत शिक्षकों तथा रसोइयों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। साथ ही 250 नए मां-बाड़ी केंद्रों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी बैठक में जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि भजनलाल सरकार जनजातीय क्षेत्रों में मत्स्य पालन तथा पशुपालन सहित अन्य संभावनाओं को बढ़ावा दे रही है। साथ जनजातीय क्षेत्रों को विकास की नई धाराओं से जोड़ने के निरंतर प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: विकसित राजस्थान की दिशा में चली भजनलाल सरकार, जानें कैसा होगा आगामी बजट का आधार?

5379487