rajasthanone Logo
भजनलाल सरकार राज्य के बुजुर्गों को‘दवा आपके द्वार’ योजना का बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब मेडिकल पर जाने से छुटकारे के साथ ही सरकार उन्हें घर बैठे निशुल्क दवा उपलब्ध कराएगी।

Deputy CM Diya Kumari Big Plan for 60 plus Senior Citizens: राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया। भजनलाल सरकार राज्य के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इस तोहफे के रूप में अब बुजुर्गों को मेडिकल पर जाने से छुटकारा मिलेगा। सरकार उन्हें घर बैठे निशुल्क दवा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए ‘दवा आपके द्वार’ योजना शुरू करने वाली है। बता दें वित्त मंत्री ने इस बजट में गरीब, युवा, किसान तथा कर्मचारियों सहित सभी क्षेत्रों को साधने की कोशिश की है।

बुजुर्गों के लिए संवेदनशील है यह सरकार

बजट 2025-26 में घोषणाएं करते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राजस्थान के 60 साल अधिक के बुजुर्गों के लिए मुफ्त दवा देने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य स्तर पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाकर हेल्थ कार्ड बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही सरकारी अस्पतालों के दवा वितरण काउंटरों से मुफ्त दवा वितरण करा रही है। नई योजना ‘दवा आपके द्वार’ 60 साल से अधिक आयु के उन बुजुर्गों के लिए लाभकारी होगा, जो विभिन्न प्रकार की असाध्य रोगों से पीड़ित हैं और चलने-फिरने में अक्षम हैं। अब इस योजना के तहत ऐसे बुजुर्गों को जो हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज तथा मानसिक बीमारियों से ग्रसित है। उनको प्रस्तावित दवाओं को होम डिलीवरी कर उपलब्ध कराया जाएगा।

पोर्टल पर अपलोड होगी सारी डीटेल

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार ‘दवा आपके द्वार’ योजना के तहत ‘जब कोई रोगी परामर्श के लिए किसी डॉक्टर के पास जाएगा, उसी समय उसकी स्वास्थ्य संबंधी पूरी डीटेल एक पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद ही चयनित दवा विक्रेता अथवा डिलीवरी कर्मी दवा तैयार करेंगे और भेजेंगे। डिलीवरी ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी।’

लगभग 4.5 लाख बुजुर्ग उठा सकेंगे योजना का लाभ

सरकार के अनुमान की मानें तो वर्तमान मेडिसिन योजना से लगभग 4.5 लाख मरीज मुफ्त दवा का लाभ ले रहे हैं। ‘दवा आपके द्वार’ योजना के तहत उनकी दवाई की आपूर्ति, वितरण का रखरखाव एक सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा। बता दें मुफ्त दवा वितरण योजना के तहत 1240 दवाएं तथा 428 सर्जिकल सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बता दें सरकार ने इन योजनाओं के मद में पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2122 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Budget 2025-26: युवाओं के लिए खोला भजनलाल सरकार ने लाखों रोजगार का पिटारा, जानें कहां मिलेंगे अवसर ?

5379487