Rajasthan Budget Session 2025-26: सीएम भजनलाल के कुशल नेतृत्व में राजस्थान सरकार लगातार राज्य के चहुंमुखी विकास की दिशा में फैसले ले रही है। पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के रोडमैप के साथ ही भजनलाल सरकार भी विकसित राजस्थान 2047 की दिशा में बजट 2025-26 तैयार करने जा रही है।
इसी दिशा में सीएम भजनलाल 16-22 जनवरी 2025 तक विभिन्न वर्गों से संवाद कर बजट के लिए आवश्यक सुझाव लेंगे। इसकी शुरुआत 16 जनवरी को वह राज्य के कर्मचारियों संग एक महत्वपूर्ण बैठक से करेंगे। जानकारों की मानें तो बजट में कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सुशासन का स्तंभ राज्य कर्मचारी
किसी भी राज्य के कर्मचारी उस राज्य की शासन व्यवस्था का मूल अंग होते हैं, जिसकी पारदर्शी और भ्रष्टाचार सुशासन व्यवस्था और नीतियों को धरातल पर कर्मचारी ही मूर्तरूप देते हैं। इसी दिशा में सीएम भजनलाल राज्य को विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कर्मचारियों की कल्याण हेतु प्रतिबद्ध दिख रहे हैं।
सीएम ने राज्य को सुचारू रूप से आगे ले जाने के लिए कुशल कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए आगामी 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी भर्तियों का लक्ष्य रखा है, जिनमें से अब तक लगभग 59 हजार भर्तियों को पूरा किया जा चुका है। वर्तमान में 15 हजार भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है तो 81 हजार अन्य भर्तियों की रूपरेखा राजस्थान सरकार की ओर से तैयार की जा चुकी है।
अंतरिम बजट में की थी कई घोषणाएं
बता दें भजनलाल सरकार ने पिछले वर्ष अंतरिम बजट तथा परिवर्तित राज्य बजट में कर्मचारी कल्याण में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी
• पदोन्नति के लिए डीपीसी हेतु 2 वर्ष की छूट
• आरजीएचएस के अंतर्गत मेडिकल सुविधा की लाभ लेने हेतु महिला/पुरुष कर्मियों को अपने माता-पिता अथवा सास-ससुर में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया था।
• प्रतिवर्ष 30 जून के सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 1 जुलाई से एक काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ
• ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर देना
• वेतनभोगियों को देय आउटडोर चिकित्सा सुविधा की व्यय को 30 हजार से बढ़ाकर 50 करना
• 1 अप्रैल 2024 के बाद से कार्मिक सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन को बढ़ी हुई दर से प्रदान करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं ।
ये भी पढ़ें:- टूरिज्म में नंबर वन बनेगा राजस्थान: पर्यटन मंत्री ने टूर ऑपरेटर्स की कराई वर्कशॉप, बताया अपना पूरा प्लान