rajasthanone Logo
Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र बजट सत्र के रूप में आज आरंभ हो गया।विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद सोमवार 3 फरवरी 11 बजे तक सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र बजट सत्र के रूप में आरंभ हो चुका है। जिसकी शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण पढ़ने से हो गई। इस दौरान विपक्ष लगातार विधानसभा सदन में हंगामा करता रहा। आपको बता दें बजट सत्र से पूर्व विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष को यह आश्वासन दिया था कि कांग्रेस का कोई नेता सदन में किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं करेगा। लेकिन उनका यह आश्वासन झूठा साबित हो गया।

दो अध्यादेश सदन में हुए पेश

बजट सत्र के पहले दिन के कामकाज को आंका जाए तो प्रमुख रूप से भजनलाल सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण पूरा होने के बाद 2 अध्यादेशों को सदन के पटल पर प्रस्तुत कर दिया। इन अध्यादेशों में पहला अध्यादेश स्वयं सीएम भजनलाल शर्मा के द्वारा राजस्थान माल एवं सेवाकर(संशोधन) अध्यादेश 2024, (2024 का अध्यादेश संख्यांक-1) सदन के पटल पर रखा गया तथा दूसरा नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा के द्वारा भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश,2024(2024 का अध्यादेश संख्यांक-2) को सदन के पटल पर प्रस्तुत कर दिया गया।  

हंगामे को लेकर कांग्रेस ने दिया झूठा आश्वासन

जैसा कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा स्पीकर को कोई भी कांग्रेसी विधायक किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं करेगा, समूचे राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेसियों के द्वारा हंगामा मचाया जाता रहा। पहली बार आदिवासी क्षेत्रों में पानी पहुंचाने की मांग को लेकर हंगामा किया गया। इसके बाद जब अभिभाषण में पेपर लीक पर कार्रवाई का जिक्र आया कांग्रेस ने सदन में काफी शोर-शराबा किया। तीसरी बार राज्यपाल के द्वारा महाकुंभ को लेकर किए जिक्र पर पुनः हंगामा खड़ा कर दिया गया। कुल मिलाकर अभिभाषण समाप्त होने पर सदन द्वारा मेज थपथपाकर स्वागत किया गया।

3 फरवरी तक सदन हुआ स्थगित    

हालांकि सत्र के पहले दिन समूची कार्रवाई के दौरान विधानसभा स्पीकर के द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सदन में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के द्वारा कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर निलंबन रद्द कर दिया। इसके साथ ही आगे भविष्य के लिए ऐसी स्थिति पुनः न खड़ी हो इस वादे के साथ विपक्ष को स्पीकर से मिलने को आदेश दिया। इसके बाद विधानसभा की कार्रवाई को सोमवार 3 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025-26: आगामी बजट में किसका खुलेगा भाग्य, किसानों के लिए हो सकती है ये बड़ी घोषणाएं

5379487