rajasthanone Logo
Budget Session 2025: सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 फरवरी सहित 8-18 फरवरी 2025 तक सदन की कार्यवाही नहीं होगी। वहीं 19 फरवरी को राज्य का बजट सदन में पेश किया जाएगा।

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। 2 दिन हुई सदन की कार्यवाही में जहां राज्यपाल महोदय ने अभिभाषण पढ़ा है तो दूसरा धर्मांतरण विरोधी बिल प्रस्तुत हुआ है। दोनों दिन सदन में विपक्ष द्वारा काफी हंगामा और शोर शराबा किया गया।

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सहित 8-18 फरवरी 2025 तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। वहीं 19 फरवरी को राज्य का बजट सदन में पेश किया जाएगा। बता दें राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपने अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन की नीतियों की खूब आलोचना की थी।

स्पीकर ने बहस को समय किया आवंटित

इस दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस के लिए सभी दलों को समय आवंटित कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि धन्यवाद प्रस्ताव पर कुल 16 घंटे की बहस होगी। आगामी 7 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दिया जाएगा। पहले दो दिन की कार्यवाही को देखते हुए समूचा बजट सत्र कांग्रेस द्वारा हंगामेदार रहने के आसार है।

वहीं 19 फरवरी को राज्य का बजट सदन में पेश किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए भाजपा को 9 घंटे 31 मिनट, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 5 घंटे 16 मिनट, भारतीय आदिवासी पार्टी के लिए 19 मिनट, बहुजन समाज पार्टी को 10 मिनट तथा अन्य निर्दलीय सदस्यों को 39 मिनट का समय आवंटित किया गया है।

किरोड़ी लाल मीणा को मिली गैर हाजिर रहने की अनुमति

राजस्थान विधानसभा का प्रश्नकाल समाप्त होने के तत्काल बाद ही कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पूरे बजट सत्र सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद इस प्रस्ताव पर सदन द्वारा वोटिंग प्रक्रिया का सहारा लिया गया। वोटिंग के बाद सदन ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सदन से पूरे सत्र के लिए गैरहाजिर रहने की अनुमति प्रदान कर दी।  

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण विधेयक की क्या है खासियत? अब किन एक्टिविटिज पर लगेगी रोक, राजस्थान विधानसभा में पेश हुआ बिल

5379487