Deputy CM Diya Kumari Big Announcement for Alwar and Khairthal Tijara Districts: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज वित्त वर्ष 2025-26 का रिव्यू बजट सदन में प्रस्तुत कर दिया। इस दौरान राजस्थान की डिप्टी सीएम तथा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सदन में बजट बहस पर जवाब देने क्रम में अलवर तथा खैरथल-तिजारा जिलों के विकास के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दीं। अलवरअलवर में तो पटरी पार का इलाका उच्च शिक्षा संस्थानों के अभाव में पिछड़ा था। यहां नवीन कन्या महाविद्यालय की मंजूरी बड़ा बदलाव लाएगी। इसी प्रकार खैरथल-तिजारा के कोटकासिम में आईटीआई निर्माण बड़ा कदम है।
जानें अलवर के लिए हुई घोषणाएं
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अलवर को लेकर कई विकास योजनाओं का सदन में एलान किया है, जिसमें-
• अलवर शहर के बुध बिहार में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जाएगा।
• अलवर और बहरोड़ के मांढ़ण में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
• रामगढ़ और गोविंदगढ़ में 2 बड़ी सड़कों के निर्माण हेतु बजट में स्वीकृति दे दी गई
• रामगढ़ में जालूकी चौराहे से सीकरी वाया गोविंदगढ़ 14 किमी की सड़क चौडीकरण हेतु 21 करोड़ रुपए की मंजूरी
• रामगढ़-गोविंदगढ़ रोड ग्राम चिडवाई से बड़ौदामेव वाया जयसिंहपुरा चौलाईवास सड़क चौड़ीकरण हेतु 14 करोड़ रुपए की स्वीकृति
खैरथल-तिजारा तथा भिवाड़ी के लिए भी हुई घोषणाएं
• खैरथल-तिजारा से माजरी भांडारोड से सरूप सराय होते हुए पदमाडा कलां की ओर सड़क निर्माण के लिए 1.5 करोड़ स्वीकृत।
• कोटकासिम में एक आईटीआई भवन का निर्माण
• तिजारा टोल टैक्स से कृषि उपज मंडी तिजारा तक वाया बस स्टैंड तिजारा सड़क के सुदृड़ीकरण तथा चौड़ीकरण की घोषणा
कई अन्य सड़कों के लिए 20 करोड़ 25 लाख स्वीकार
• हरियाणा सीमा के खेरी खड़ख़ड़ी तक सड़क चौड़ीकरण हेतु 7 करोड़ रुपए स्वीकृत
• नीमूचाना, कराणा कुंडली चैनपुरा सड़क चौड़ीकरण हेतु 20 करोड़ 25 लाख रुपए की स्वीक़ृति
• बानसूर के महनगढ़ में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति
• गोविंदगढ़ तथा नारायणपुर के अस्पतालों बेड क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मदन दिलावर के किया बड़ा ऐलान: राजस्थान में सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले, अप्रैल से बढ़ जाएगी इतनी सैलरी