rajasthanone Logo
Rajasthan Budget Session 2025: सीएम कार्यालय के आदेशानुसार मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 2 अन्य मंत्रियों ओटाराम देवासी तथा के के विश्नोई को अधिकृत किया है।

Rajasthan Budget Session 2025: भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सदन से छुट्टी लेने के मामले की पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय ने कर दी है। इस आशय का आदेश मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल के द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार आज 3 फरवरी 2025 को 11 बजे विधानसभा सत्र शुरू होगा।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए वैकल्पिक रूप से 2 अन्य मंत्रियों ओटाराम देवासी तथा के के विश्नोई को अधिकृत किया गया है। सदन की कार्रवाई शुरू होने के पहले इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन को देंगे। बता दें सरकार और पार्टी से नाराजगी को लेकर मंत्री मीणा ने विधानसभा सत्र से छुट्टी ले ली है।

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंत्री बनने के बाद से ही सरकार और पार्टी से नाराज चलते रहे हैं। लगभग पिछले पूरे साल भर उनकी नाराजगी धीरे-धीरे उनके बयानों से बाहर आती रही है। वे अपने भाई के लिए दौसा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने वहां से टिकट ही नहीं दिया।

यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में भी भाग लिया था। इसके साथ ही पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक धांधलियों को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार मुखर रहे हैं। इस विषय पर कार्रवाई तथा अपनी ही सरकार के द्वारा उठाए कदमों को लेकर असहमति जताते रहे हैं।

सीएम कार्यालय ने की वैकल्पिक व्यवस्था

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सदन से छुट्टी लेने और बजट सत्र जैसे अति महत्वपूर्ण सत्र को देखते हुए सीएम भजनलाल ने वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। सीएम कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल के द्वारा जारी आदेश मंत्री मीणा के विभागों के विधानसभा में सभी संसदीय कार्य विधानसभा प्रश्नों, प्रस्तावों तथा उनके उत्तरों को रखे जाने सहित अन्य संसदीय कार्यों को संपादित किए जाने हेतु 2 मंत्रियों को अधिकृत किया है।

इनमें पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, नीति निर्धारण विभाग के राज्यमंत्री के.के. विश्नोई को अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए अधिकृत किया है।

ये भी पढ़ें-  विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में राजस्थान: स्कूली बच्चे करेंगे सूर्य नमस्कार, इस दिन होगा आयोजन

5379487