rajasthanone Logo
Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। भजनलाल सरकार का जहां तीसरा सत्र है तो वहीं राज्यपाल का यह पहला अभिभाषण है।

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ आज से शुरू हो गया है। भजनलाल सरकार का जहां यह तीसरा सत्र है तो वहीं राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण है।

बता दें इस बार विधानसभा सत्र 2 चरणों में होगा। इसका पहला चरण 7 फरवरी तक होगा वहीं दूसरा चरण 19 फरवरी 2025 से आरंभ होकर मार्च के मध्य तक जारी रहेगा। पहले चरण में अभिभाषण पर बहस के बाद 7 फरवरी को सीएम भजनलाल राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देंगे। जबकि राज्य का बजट दूसरे चरण में ही प्रस्तुत किया जाएगा।

'पीएम के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास' 

राजस्थान विधानसभा में अपने पहले अभिभाषण की शुरुआत करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि ‘आज पीएम मोदी के नेतृत्व देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है, जिसमें समाज का हर वर्ग भी विकसित हो रहा है। वहीं राजस्थान सरकार ने भी केंद्र के नक्शे कदम पर राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के तहत पहले ही साल में राज्य का मजबूत आधार तैयार कर दिया है।

इसी दिशा ईआरसीपी राज्य की एक अति महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे वसुंधरा राजे सरकार में शुरू किया गया था, भजनलाल सरकार ने इसको रामजल सेतु परियोजना के नाम से प्रमुखता से आगे बढ़ाया है। इसी कढ़ी में कोटा जिले के नवनेरा बांध के काम को भी पूर्ण कर दिया गया है। जिससे यमुना जल का समुचित उपयोग करने के साथ ही भूजल स्तर को गिरने से रोकने के कार्य को भी किया जा रहा है।’

पेपर लीक पर किया कार्रवाई का जिक्र

राजस्थान के अंदर गहलोत शासनकाल में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक की धांधलियों तथा युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने पर भी राज्यपाल महोदय ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार पर वर्तमान सरकार ने प्रभावी कार्रवाई की है। 100 अधिक एफआईआर को दर्ज किया गया है तथा 260 से अधिक को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही भर्तियों के कलेंडर को फिर से दुरूस्त किया जा रहा है।

5379487