Bhajan Lal Sharma: दिल्ली चुनाव के परिणाम ने सबको चौंका दिया है,खासतौर पर अरविंद केजरीवाल को जिन्होंने जेल से वापसी के बाद अपना सारा दांव पेंच दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगा दिया था। इसके बावजूद जनता ने अपना भरोसा एक बार फिर बीजेपी पर दिखाया।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी का कैंपेन
विधानसभा चुनाव में जितनी मुखर आम आदमी पार्टी रही उतनी ही मुखरता बीजेपी के कैंपेन में भी दिखी। अपने स्टार प्रचारकों के साथ बीजेपी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में उतरी और जीत का झंडा गाड़ा, दिल्ली की कई सीटों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी लगातार प्रचार किया था। जिनमें विधानसभा के पांच सीटों पर ग्यारह जनसभा को सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया था। इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानियों को साधने के लिए भी कई बैठक की थी।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी को इन 5 में से 4 सीटों पर जीत मिली है। जहां सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रचार किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के प्रचार कार्यक्रम की भी खूब चर्चा की जा रही है। कहा यह भी जा रहा है कि दिल्ली चुनाव प्रचार में प्रवासी राजस्थानियों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने में सीएम बतौर प्रचारक कामयाब रहें।
इन विधान सभा सीटों पर किया था प्रचार
सीएम भजनलाल शर्मा ने 27 जनवरी को दिल्ली में कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र और द्वारका विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया था। वहीं अगले दिन 28 जनवरी को मुंडका, गांधी नगर, शालीमार और रिठाला गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया था। जबकि 1 फरवरी को सीएम की जनसभाएं रिठाला और मोती नगर में भी हुई थी। साथ ही 2 फरवरी को शकूर बस्ती, तिमारपुर, त्रिनगर और रोहिणी में बीजेपी के समर्थन में वोट की अपील भी की थी।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Budget session 2025: विधानसभा में सीएम भजनलाल ने लगाई शेर वाली दहाड़, विपक्षी पार्टी की उड़ाईं धज्जियां