Bhajanlal Government: राजस्थान के चीफ मिनिस्टर भजनलाल शर्मा अपनी पूरी मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ मेले में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद राजस्थान के मंडपम में हुई कैबिनेट बैठक में उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले भी एक बार महाकुंभ आ चुके हैं। उन्होंने मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कैबिनेट से 101 करोड़ का बजट स्वीकृत किया।
मंत्रिमंडल की समान पोशाके
महाकुंभ में स्नान के दौरान भजनलाल सरकार की पूरा मंत्रिमंडल एक ही पोशाक में दिखाई दी। राज्य सरकार की ओर से समानता के लिए मंत्रियों और विधायकों को समान पोशाक दी गई थी। पुरुष विधायकों को धोती-कुर्ता दिया गया था, जबकि महिला विधायकों को पीली साड़ी प्रदान की गई थी। इसके अलावा, संगम में स्नान के पश्चात मुख्यमंत्री ने भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य देने के साथ-साथ मां गंगा की पूजा भी की।
बढ़ाया पुजारियों का भत्ता
भजनलाल कैबिनेट ने पुजारियों के भत्ते को 1500 से बढ़ाकर 3000 कर दिया है, जिसका मतलब यह है कि अब उनका भत्ता दोगुना हो गया है। इसके अलावा, पूजा करने वालों का पारिश्रमिक बढ़ाकर 7500 कर दिया गया है। राजस्थान में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कैबिनेट ने जो 101 करोड़ की राशि स्वीकृत की है, उसके तहत राजस्थान के बाहर के राज्यों में स्थित देवस्थान के मंदिरों का भी सर्वे किया जाएगा।
राजस्थान देवस्थान
अभी मुख्यतः प्रदेश से बाहर के मंदिरों के लिए 25 करोड़ रुपए ही मंजूर किए गए है और इन पैसों के जरिए ही मंदिरों का सर्वे व जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। देवस्थान विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार बहुत जल्दी किया जाएगा। इसके अलावा, राजस्थान देवस्थान के तहत काशी और औरंगाबाद जैसी कई जगहों पर भी मंदिर बने हुए हैं, यहाँ भी सर्वे के पश्चात उनकी सूरत बदली जाएगी।
रविवार को वापस लौटेंगे
एकादशी के दिन कुंभ में भजनलाल कैबिनेट ने स्नान के पश्चात प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अन्य विधायकों के साथ शनिवार की रात प्रयागराज में ही विश्राम करेंगे और रविवार को वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार को विधानसभा सत्र के स्थगित होने से पहले ही सभी विधायकों को नई पोशाक दे दी गई थी। विधायकों के स्नान के समय गंगा में भगवा नजारा दिखाई दे रहा था।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: राजस्थान में स्थानांतरण पर हटा प्रतिबंध, अब सरकारी कर्मचारियों के हो पाएगें ट्रांसफर