rajasthanone Logo
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 8 मार्च को भजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई। सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में बुलाई गई मीटिंग में कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

Rajasthan Cabinet Meeting in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शाम भजनलाल सरकारभजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई। सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में बुलाई गई मीटिंग में कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में डिप्टी सीएम दीया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा के साथ ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मदन दिलावर, बाबूलाल खराड़ी, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, सुमित गोदारा तथा गजेंद्र खींवसर सहित कई मंत्री मौजूद रहे। बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा तथा संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।


राज्य कर्मियों को अब केंद्र के समान मिलेगी ग्रेच्युटी  

कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों में एक राज्य कर्मियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। जिसके तहत अब राज्य कर्मियों को भी केंद्र के समान ही ग्रेच्युटी का फायदा मिलेगा। भजनलाल सरकार ने अब ये सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दी है। सरकार के इस फैसले से अब जनवरी 2024 से मार्च 2024 के मध्य सेवानिवृत्त हुए राज्य कर्मियों को अतिरिक्त लाभ के रूप में 24 करोड़ अधिक मिलेगा।

किसानों को दिन में बिजली देना

भजनलाल सरकार के कई फैसलों में एक फैसला राज्य के किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना भी है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्ष 2027 तक केंद्र सरकार के सहयोग से ऊर्जा क्षेत्र में कई आधारभूत परिवर्तन किए जाएंगे, जिसके तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कंपनियों को विद्युत उत्पादन हेतु भूमि का आवंटन कर दिया गया है। ताकि राज्य के किसानों को दिन के समय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।    

इन अहम फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर

1. राज्य कर्मियों को अब केंद्र के समान मिलेगी ग्रेच्युटी
2. कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल 2025 को मंजूरी
3. राजस्थान कौशल विधि प्रस्ताव को स्वीकृति
4. इलैक्ट्रीशियन का पदनाम बदला
5. शिक्षकोंशिक्षकों के पदनाम भी अब यूजीसी नियमानुसार होंगे
6. सिविल सेवा नियमों में होगा संशोधन

ये भी पढ़ें- IIFA Award 2025: सीएम भजनलाल ने किया फिल्मी सितारों का राजस्थान में स्वागत, फिल्म निर्माण को लेकर कह दी बड़ी बात

5379487