Rajasthan Budget session 2025: राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2025-26 में 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना जवाब देने उतरे सीएम भजनलाल ने विपक्षी कांग्रेस की धज्जियां उड़ा दी थी।
सीएम भजनलाल ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस के गहलोत सरकार की नीतिगत विफलता, भ्रष्टाचार तथा प्रशासनिक अक्षमता पर जमकर हमला बोला। समूचे विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने पूछा कि आखिर कब तक राजस्थान की जनता को ठगते रहोगे? कांग्रेस सरकारों द्वारा 70 सालों तक गरीबों तथा किसानों को लूटे जाने के बाद राजस्थान जनता ने ऐसा सबक सिखाया है कि अगले 20-25 साल तक भजन करना पड़ेगा।
किसी कीमत पर नहीं जीत सकोगे मुझसे
सीएम भजनलाल ने अपने संबोधन में विपक्ष को चेताते हुए कहा कि इन्हें लंबे शासनकाल के दौरान माल खाने की लत लग गई है और माल खाने में कौन-कौन है उन सभी की सूची मेरे पास है। मुझे हर एक का मालूम है कि कौन-कौन माल खाने वाला है। मैं किसान का बेटा हूं और मैं किसानों के पैसे को यूं व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। मैं राजस्थान की 8 करोड़ जनता के हित में काम करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा हूं।
कांग्रेस की दुखती रग पर किया प्रहार
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर ऐसा प्रहार किया मानो उनकी दुखती रग दबा दी हो। थोड़ी देर के लिए सदन का माहौल इतना गर्मा गया कि कांग्रेसी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सीएम ने कहा ‘कि उन निकम्मों को बुला लेते जिनके लिए ये शब्द इस्तेमाल किए गए थे। कांग्रेस पहले यह स्पष्ट करे कि किसे निकम्मा कहा गया था? उन्होंने तीखा वार करते हुए कहा कि सीएम बड़ा भोला है, मैं ब्याज नहीं रखता अपितु समय आने पर सूद सहित चुका देता हूं।’
सीएम भजनलाल का विपक्षी पार्टी को जवाब
ईआरसीपी परियोजना का नाम रामसेतु परियोजना किए जाने पर कांग्रेस की आपत्ति पर तंज कसते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में इस परियोजना को चुनावी झुनझुना बनाकर रख दिया था। ईआरसीपी के एमओयू पर बार-बार सवाल उठाए जाते हैं इसका सारा ब्यौरा वेवसाइट पर उपलब्ध है।
योजना पर तेजी से शुरू भी हो गया है। मैं राज्य की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि यह परियोजना राजस्थान के विकास की रीढ़ बनेगी। यही नहीं कांग्रेस 70 साल यमुना का जल नहीं ला सकी, हम लेकर आ रहे हैं। अरे बिना पसीना बहाए पानी नहीं लाया जा सकता।
ये भी पढ़ें- खनन माफिया पर कसेगा शिकंजा: राजस्थान सरकार ने निकाला ये खास उपाय, जारी किए दिशा-निर्देश