rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Met Amit Shah: राजस्थान के सीएम भजनलाल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। माना जा रहा कि बजट सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है।

CM Bhajanlal Met Amit Shah: राजस्थान के सीएम भजनलाल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। वसुंधरा की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद से एक बार फिर उन अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि कई दिग्गज नेताओं को एडजस्ट करने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल होने के आसार बढ़ गए हैं।

हालांकि शनिवार को हुई इस मुलाकात में गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम भजनलाल के साथ 3 नए कानूनों को लागू करने के रूप में समीक्षा बैठक की थी, किंतु राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि इसके इतर भाजपा के कुछ दिग्गज सक्रिय नेताओं को संगठन में भेजकर मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप दे दिया जाए।

सीएम ने दिया गृहमंत्री को रिपोर्ट कार्ड

जानकारों की मानें तो राजस्थान के सत्ता संगठन चुनावों में देरी और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम भजनलाल ने अमित शाह को अपना फीडबैक सौंपा है। जिस प्रकार राज्य में मंडल अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों की घोषणा करने में विलंब हो रहा है और प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव उससे प्रभावित हो रहा है।

इन सब चुनौतियों के समाधान पर गहन चर्चा हुई है। इस दौरान सीएम भजनलाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अन्य भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की है। हालांकि माना जा रहा है कि बजट सत्र से पूर्व मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाएं अभी नगण्य हैं।

राजस्थान भाजपा की जयपुर में हुई बैठक

रविवार रात राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिस प्रकार संगठन चुनाव को लेकर राजस्थान भाजपा में आंतरिक गुटबाजी हावी हुई, उसे देखकर संतोष से प्रदेश के संगठन पदाधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि पचास-पचास प्रतिशत चुनाव कराने का फॉर्मूला उचित नहीं है।

जिसके अनुसार आधे-आधे मंडलों की घोषणा करने के बाद जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कराने की बात की जा रही थी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि समय कितना भी लग जाए, पहले सभी मंडल अध्यक्ष चुने जाएंगे। अभी लगभग 1 हजार मंडल अध्यक्षों को चुना जाना शेष है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में शिक्षा विभाग की बदलेगी तस्वीर: सरकारी स्कूलों में इस खास मुहिम की शुरुआत, जानें कैसे बच्चों को होगा लाभ?

5379487