Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल आज वसंत पंचमी के अवसर पर करौली के कैमरी गांव दौरे पर हैं। यहां आज एक किसान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर चुन चुनकर प्रहार किए। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं ये तो नहीं कह सकता कि आलू से सोना बना दूंगा। लेकिन किसान के खेतों को इतना पानी दे दूंगा कि उनकी जमीन सोना उगलेगी’। इससे पहले सीएम भजनलाल ने जगदीश धाम में आयोजित मेले में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना भी की।
राहुल गांधी पर कसा तंज
सीएम भजनलाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘शेखावाटी के किसान लंबे समय से बिजली और पानी के लिए परेशान रहते थे। हमने सत्ता में आते ही राज्य और शेखावाटी वासियों के लिए उनकी मूलभूत समस्या का सबसे पहले समाधान करने का एक प्रयास किया। इस दिशा में जहां इस क्षेत्र के करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर तथा टोंक में पानी की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले यमुना जल समझौता किया।
सीएम राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि मैं यह तो नहीं कह सकता कि आलू से सोना बना दूंगा लेकिन यह जरूर कह सकता हू कि खेतों को पानी मिलेगा तो जमीन सोना जरूर उगलेगी। यानी खेती अच्छी होगी।‘ वहीं दूसरी ओर पानी के साथ ही 2027 तक भाजपा सरकार किसानों को बिजली देने के लिए भी काम शुरू कर चुकी है।
गहलोत सरकार पर बरसे
सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की कारगुजारियों को गिनाते हुए कहा कि आए दिन युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए पेपर लीक होते थे। जबकि हमारी एक साल के कामकाज में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। बल्कि हमने ऐतिहासिक रूप में पहली बार युवाओं को रोजगार देने हेतु जनवरी में ही साल भर की सभी परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है।
उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि जब इतनी संख्या में ड्राइवर तथा चपरासी के पद खाली थे, तो वह युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दे सके। वहीं भाजपा ने भर्ती निकालकर 60 हजार युवाओं को नौकरी दे दी। राइजिंग राजस्थान समिट में 35 हजार करोड़ के एमओयू साइन कर निजी क्षेत्र में भी 6 लाख रोजगार देने की व्यवस्था कर दी है।
ये भी पढ़ें- विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में राजस्थान: स्कूली बच्चे करेंगे सूर्य नमस्कार, इस दिन होगा आयोजन