rajasthanone Logo
Sanganer Development Plan: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने राजधानी जयपुर की सांगानेर विधानसभा के विकास का एक ऐसा मेगा प्लान बनाया है। जिससे क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर बहुत ही सुगम और आधुनिक हो जाएगा।

Sanganer Development Plan: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने राजधानी जयपुर की सांगानेर विधानसभा के विकास का एक ऐसा मेगा प्लान तैयार किया है। यदि सब कुछ ठीक तरह से आगे बढ़ा तो आने वाले समय में सांगानेर के लोगों का जीवन स्तर बहुत ही सुगम और आधुनिक हो जाएगा। इसके लिए सीएम ने अपनी विधानसभा के लिए सभी आधारभूत संरचनाओं का आधुनिक ढंग से निर्माण कराने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जिसमें ये कहा गया है कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर एक साथ अपने-अपने प्रोजेक्ट को पूरा करें।  

जानें क्या है सांगानेर का मेगा प्लान

बता दें सीएम भजनलाल सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं। इसलिए बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने अपने विधानसभा के विकास के लिए एक बड़ा मेगा प्लान तैयार किया है। इस संबंध में उन्होंने सीएम निवास पर एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। जिसमें अपनी जनता को अंत्योदय के सिद्धांत पर सभी प्रकार की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य तथा अन्य सभी आधारभूत आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मंशा जताई।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सांगानेर के लिए सीवरेज लाइन, सड़क, अस्पताल को विकसित कर कार्ययोजना प्रस्तुत करें और सभी विभाग समन्वय स्थापित कर समयबद्ध तरीके से पूरा करें। साथ ही सांगानेर के सभी पुरातत्व महत्व के स्थलों के आसपास के अतिक्रमणों को हटा कर उसका सौंदर्यीकरण करें। इसी बैठक में सीएम ने सांगानेर के जिला अस्पताल, नए रेलवे स्टेशन, विभिन्न सड़क परियोजनाओं, गुलर बांध की मरम्मत, खुली जेल का स्थानांतरण तथा मुहाना मोड़ के ओवरब्रिज की कार्य प्रगति की समीक्षा की।

इन योजनाओं को पूरा करने के आदेश

राजधानी जयपुर की बढ़ती आबादी के दबाव को देखते हुए ही सीएम भजनलाल ने योजनाबद्ध ढंग से सांगानेर को उसकी उपनगरीय विकास योजना में शामिल किया है। जिसमें प्रमुख योजनाओं के रूप में-
- विद्युत लाइनों को भूमिगत करना
- नगर निगम में पेयजल वितरण संरचना का आधुनिकीकरण
- भांकरोटा फ्लाईओवर को पीडब्ल्यूडी-एनएचएआई के साथ समन्वय कर पूरा करना
- प्रताप नगर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण करना
- सांगानेर स्टेडियम का विकास और सौंदर्यीकरण
- सिटी बस स्टैंड पर कियोस्क हटाकर सुलभ शौचालय बनाना
- 200 फीट चौराहे पर बीलवा फ्लाईओवर-अंडरपास का निर्माण
- रीको पुलिया से रेलवे फाटक मलपुरा तक सड़क चौड़ीकरण

ये भी पढ़ें:- Rajasthan CM List: जानें कौन रहे हैं राजस्थान के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री, यहां चेक करें सीएम की पूरी लिस्ट

5379487