rajasthanone Logo
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए शिक्षा क्षेत्र में सुधार एवं बदलाव हेतु भजनलाल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

Rajasthan Education Minister Madan Dilawar on Education System: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय नागौर दौरे पर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शिक्षा क्षेत्र में सुधार एवं बदलाव हेतु भजनलाल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र में शिक्षकों की पदोन्नति के बाद होने वाले खाली पदों को शीघ्रता से भरा जाएगा। ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ेगा। यदि फिर भी कोई बच्चा फेल हुआ तो शिक्षक जवाबदेह होंगे।

बच्चों के फेल होने पर बताया शिक्षकों का उपचार

नागौर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षकों को लेकर काफी सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी के बोर्ड परीक्षाओं में आधे से भी कम नंबर आते हैं तो विद्यार्थी तो पास हो जाएगा। लेकिन उसके शिक्षक फेल माने जाएंगे। ऐसे शिक्षकों के लिए मेरे पास बहुत ही अच्छी जगह है। यदि कोई शिक्षक गंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा में लगा देंगे और यदि बांसवाड़ा में होगा तो गंगानगर में लगा देंगे। फिर देखना शिक्षक खुद ही अच्छी पढ़ाई करवाने में जुट जाएंगे।

50 हजार शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन

भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछली गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए उसे पदोन्नति रोकने का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस साल 50000 शिक्षकों को प्रमोशन देगी। इसके साथ ही जो भी पद रिक्त होंगे उन्हें नई शिक्षक भर्ती के जरिए ही शीघ्र ही भरा जाएगा। मंत्री दिलावर ने सख्त लहजे में शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी बच्चे के लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए। यदि फिर भी बच्चे 80 में से 40 नंबर नहीं लाते हैं तो बच्चे तो पास हो जाएंगे लेकिन शिक्षक को हम फेल कर देंगे।

ये भी पढ़ें- रेल राज्य मंत्री का बड़ा ऐलान: रेलवे इस साल भर्ती करेगी 1 लाख रेल कर्मी, कोरोना काल में बंद हुए रेल ठहराव होंगे चालू

5379487