Third Grade Teachers will be Promoted in Rajasthan: राजस्थान के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए भजनलाल सरकार ने जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर ली है। राजस्थान सरकार इन शिक्षकों को अप्रैल 2025 से डीपीसी के माध्यम से प्रोन्नति देने का मन बना चुकी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस आशय की घोषणा राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र 2025 के दौरान एक बहस का जवाब देते हुए की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रोन्नति प्रक्रिया में होने वाली अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कड़ा एक्शन होगा।
अप्रैल से प्रोन्नति देने की तैयारी
विधानसभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि सीएम भजनलाल के नेतृत्व में सभी संवर्गों की डीपीसी कराई जा रही है। इसके बाद अप्रैल माह से चरणबद्ध ढंग से विभिन्न संवर्गों की डीपीसी कराकर समस्त विद्यालयों के पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भी डीपीसी कराकर गत गहलोत सरकार में हुई अनियमितताओं की जांच कराएंगे। जांच में जो भी दोषी सामने पाया जाएगा उन दोषियों पर कठोर एक्शन लिया जाएगा।
विद्यालयों को बंद नहीं किया बल्कि व्यवस्थाएं सुदृण बनाईं
शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों को बंद करने के आरोपों का जवाब देते हुए सदन में कहा कि हमने एक भी विद्यालय को बंद नहीं किया है। बल्कि संसाधनों का समुचित प्रबंधन और उपयोग करके व्यवस्थाओं को सुदृण बनाया है। उन्होंने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कुल 369 विद्यालय ऐसे थे, जिसमें शून्य नामांकन थे। वहीं 21 विद्यालय तो ऐसे थे, जो 100 मीटर की ही परिधि में संचालित किए जा रहे थे। अव्यवस्था की हालत इस कदर थी कि सह शिक्षा के विद्यालय में तो बालक-बालिकाएं दोनों अध्ययनरत तो थे ही, बालिका विद्यालयों में भी बालक अध्ययनरत पाए गए।
शिक्षा विभाग को मिला अनुदान
शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि कुछ विद्यालयों के एक ही परिसर होने से दोनों विद्यालयों को पर्याप्त शिक्षक, संसाधन उपलब्ध होने के साथ-साथ अब बालिकाओं को सभी अतिरिक्त विषय तथा संकाय पढ़ने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों को लेकर जवाब में बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की 218 अरब 82 करोड़ 20 लाख 69 हजार रुपए एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की 288 अरब 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रुपए की अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम का होगा विस्तार: दायरे में आएंगे 80 गांव, ये 3 उपखंड होंगे शामिल