Bhajan Lal Government Ordered for Opening Hundreds of New Ration Shops: राजस्थान की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और मजबूती देने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत अब राजस्थान में 530 नई राशन की दुकानें खुलेंगी, जिससे वंचित वर्ग के लोगों को पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ ही खाद्य सुरक्षा के साथ ही राशन वितरण प्रणाली में सुगमता आएगी। बता दें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के ओर से विधानसभा में सभी विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 राशन दुकानें खोलने के प्रस्ताव की मांगे थे।
जिला रसद अधिकारियों को दिए आदेश
राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूती प्रदान करने के लिए कुल 530 नई राशन दुकानें खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दिशा में चिह्नित किए जा चुके स्थानों पर नई दुकान खोलने के लिए सभी जिला रसद अधिकारियों को विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री के अनुसार इन दुकानों के खुलने से जहां एक ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वंचित वर्ग को खाद्य सुरक्षा।
लाखों नए लाभार्थियों के जुड़ने से पड़ी आवश्यकता
बता दें मंत्री के अनुसार राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के लिए 31 मार्च तक गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत जहां अब तक 14 लाख से अधिक लोगों का नाम इस योजना से हटा दिया गया है, तो 13.5 लाख से अधिक नए लाभार्थियों के नामों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा गया है। जिस कारण सरकार पर बढ़ी हुई आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त राशन दुकानों को खोलने का दबाव आ गया था। जबकि अब भी नए नाम जोड़े जाने की कार्यवाही जारी है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan New tourism policy: अब नई पर्यटन नीति के साथ आगे बढ़ेगा राजस्थान, पर्यटन अर्थव्यवस्था को लगेंगे नए पंख