Rajasthan Government Campaign Free HPV Vaccination: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य की महिलाओं तथा बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान में बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामलों को लेकर उसके बचाव हेतु मुफ्त वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया है। राजस्थान सरकार अब महिलाओं तथा बालिकाओं के एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन को मुफ्त में लगवाएगी। गुरुवार 20 मार्च को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के सदन में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद राजस्थान सरकार ने इस संबंध में मुफ्त टीकाकरण कराने का फैसला किया है।
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का भाग नहीं
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का हिस्सा नहीं है। हालांकि केंद्र सरकार का निर्देश अवश्य है। लेकिन राजस्थान सरकार का यह फैसला राज्य की महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में ‘स्वस्थ नारी चेतना अभियान’ के तहत लिया गया है। इससे राज्य की लाखों बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकेगा।
कैंसर की जांच को मुफ्त स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर के साथ ही ब्रेस्ट कैंसर की मुफ्त स्क्रीनिंग सरकार द्वारा कराई जा रही है। इस संबंध में अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक के आंकड़ों को सदन के पटल पर प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों तथा संबद्ध चिकित्सालयों के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर के साथ ही ब्रेस्ट कैंसर की मुफ्त स्क्रीनिंग कराई जा रही है। सरकार की मंशा अधिक से अधिक बालिकाओं में एचपीवी वैक्सीन का लाभ देने की है। इसे जल्द से जल्द बालिकाओं में लगाने के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
जानें क्यों जरूरी है वैक्सीनेशन
• यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के अलावा योनि और गुदा के कैंसर में बचाव प्रदान करती है।
• सर्वाइकल कैंसर होने के 70 प्रतिशत मामलों का कारण एचपीवी वायरस को ही माना जाता है।
• इस वैक्सीन से जननांगों में होने वाले मस्सों के खतरे को भी कम करने में लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: अब एक और सफेद संगमरमर के भव्य रामलला होंगे विराजमान, जानें क्या है जयपुर से संबंध?