Rajasthan Government Giving Responsibility Rural Women: राजस्थान की भजनलाल सरकार अब ग्रामीण स्वच्छता के प्रति गंभीर हो गई है। इसी दिशा में ग्रामीण महिलाओं को गांव की सफाई व्यवस्था से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। भजनलाल सरकार इसके लिए एक नई योजना को शुरू करने जा रही है, जिसके तहत अब महिलाएं आकर्षक मासिक सैलरी के साथ गांव की सफाई का उत्तरदायित्व निभाएंगी। इसके लिए गांव के ही एक महिला सहायता समूह को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
जानें क्या है यह योजना
राजस्थान में अब बेहतर तरीके से गांव की सफाई हो सकेगी। इसके लिए राजस्थान सरकार एक महत्वपूर्ण योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत राजीविका से जुड़ी महिला सहायता समूहों को गांव की सफाई का ठेका दे दिया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। साथ ही सरकार का मानना है कि जब महिलाओं के साथ-साथ अलग-अलग समूहों को सफाई कराने की जिम्मेदारी मिलेगी तो इससे हर गांव में एक बड़ा सामाजिक आर्थिक बदलाव भी आएगा। बता दें राजीविका के तहत लगभग 43 लाख महिलाओं को 3.60 लाख समूहों के माध्यम से जोड़ा गया है।
देश में पहली बार होगा ऐसा प्रयोग
राजस्थान की भजनलाल सरकार की यह पहल देश में अपने आप में पहला प्रयोग है, जिसके तहत गांव की महिलाएं ही रोजगार के तौर पर अपने गांव की सफाई का जिम्मा उठाएंगी। इसके लिए सरकार की ओर से न्यूनतम मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। बता दें राजस्थान की 10 हजार ग्राम पंचायतों में 43 हजार से अधिक राजस्व गांव हैं। इस योजना के तहत गांव, ढाणियों के साथ ही कस्बों की सफाई व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
हर महिला को मिलेगा मानदेय
इस योजना के मुताबिक राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत को सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु 1 लाख रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत सफाई करने वाली प्रत्येक महिला को न्यूनतम मानदेय के तहत 9 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं यह काम अपने हाथ में लेकर गांव की सूरत के साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति भी बदल सकती है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान दिवस 2025: सीएम भजनलाल ने 30 मार्च की तैयारी को लेकर दिए कड़े दिशा-निर्देश, किसानों-युवाओं को देंगे ये खास सौगातें