Rajasthan Government Issued Notice Against 24 CMHO: राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ी लापरवाही पकड़ी गई है। लगभग 25 जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों(सीएमएचओ) के खिलाफ राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशालय की ओर से इन लापरवाह अधिकारियों की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है।
बता दें इन 25 जिलों के अधिकारियों के द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) के रिक्त पदों की रिपोर्ट भेजी जानी थी। जब कि इन रिक्त पदों पर गलत तरीके से नव चयनित कर्मियों की पोस्टिंग कर दी गई। ऐसे में एक साथ कई अधिकारियों ने प्रक्रियात्मक लापरवाही की। जिससे विभागीय कार्रवाई के तहत नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
जानें क्या है नोटिस में
बता दें राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के द्वारा इस भारी लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एएनएम के रिक्त पदों की रिपोर्ट न भेजने के कारण राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इन 25 जिलों के सीएमएचओ को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से एएनएम पद के नव चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग की सूचना प्राप्त कर पोर्टल पर लॉक की गई थी। अग्रिम प्रक्रिया के तौर पर उक्त सभी अधिकारियों को लॉक की गई सूचना का पुनः परीक्षण करके गलत लॉक किए गए पदों को अनलॉक किए जाने अथवा निदेशालय को सूचित किए जाने के लिए पत्र भेजकर निर्देश प्रदान किए गए। इस समूची प्रक्रिया के बाद रिक्त पदों पर नव चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग किया जाना था।
ये हैं वो 25 जिले
जानकारों की मानें तो विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद जयपुर, हनुमानगढ़, गंगापुर सिटी, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, भरतपुर, बाड़मेर, बारां. बांसवाड़ा, बालोतरा, अलवर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, शाहपुरा, सवाई माधोपुर, सलूंबर, फलोदी, कोटा, करौली, जोधपुर ग्रामीण, झालावाड़ तथा अनूपगढ़ जिले के सीएमएचओ के द्वारा रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने में भारी लापरवाही बरती गई है।
इसी लापरवाही के चलते 96 कर्मियों की पोस्टिंग नहीं हो पा रही है। जिसके पकड़ में आने पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह का पारा हाई हो गया। फलस्वरूप इन सभी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिनका नपना तय माना जा रहा है।