rajasthanone Logo
राजस्थान के जलदाय विभाग ने भी बकाया वसूली के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया। राजस्थान सरकार की सख्ती से घबराए बकायेदारों ने आनन- फानन में 4 करोड़ रुपए की राशि जमा करवा दी।

Jhunjhunu Water Department Recovery Drive: राजस्थान की भजनलाल सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के क्लोजिंग माह मार्च 2025 के आते ही सरकारी विभाग का एक्शन में आ गए हैं। इसी क्रम में राजस्थान के जलदाय विभाग ने भी बकाया वसूली के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान में उसने ऐसे बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो लगातार विभाग द्वारा नोटिस मिलने के बावजूद बकाया भुगतान नहीं कर रहे थे।

झुंझुनू के लोग सबसे अधिक बकायेदार

राजस्थान सरकार के आंकड़ों के अनुसार जलदाय विभाग का सबसे अधिक बकाया भुगतान राज्य के झुंझुनू शहर में है। जलदाय विभाग के मुताबिक लगभग 10 करोड़ रुपए का पानी का बिल झुंझुनू वासियों पर बकाया चल रहा है । बिजली विभाग की तर्ज पर कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग झुंझुनू के एक्सईएन राकेश कुमार ओला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ऐसे उपभोक्ता जिनको 2 बार नोटिस भेजने के बावजूद भुगतान नहीं किया। उनके पानी के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वसूली में एक्शन से मचा बकायेदारों में हड़कंप

बकाये पानी का मूल्य वसूली के लिए जलदाय विभाग झुंझुनू ने 6 विशेष टीमों का गठन कर दिया। ये टीमें शहर के अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर अवैध कनेक्शन के साथ ही क्षतिग्रस्त मीटरों की जांच कर रही हैं। जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन विभाग को प्रस्तुत कर रही है। अचानक हुई सरकार की सख्ती को देखकर जल मूल्य बकायेदारों में हड़कंप मच गया। घबराए बकायेदारों ने आनन- फानन में 4 करोड़ रुपए की राशि जमा करवा दी। बता दें झुंझुनू नगर परिषद पर ही अकेले 3.5 करोड़ रुपए की बकायेदारी है, जबकि सरकारी कार्यालयों के साथ अन्य विभागों पर भी 4 करोड़ रुपए का बकाया शेष है।

31 मार्च भुगतान करने की अंतिम तारीख  

बता दें झुंझुनू के पीएचईडी विभाग ने 31 मार्च 2025 तक वसूली अभियान को जोर-शोर जारी रखने का एलान किया है। इसका असर धरातल पर ऐसा है कि अब तक 80 से अधिक बकायेदारों के पानी के कनेक्शन विभाग ने उड़ा दिए और लगातार बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने की प्रक्रिया और तेज कर दी है। इससे बड़ी संख्या में लोग अपना बकाया चुकाने के लिए आगे आने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में एमएसपी पर गेंहूं खरीद आज से शुरू: बेचने को लेकर किसानों में ऊहापोह, जानें क्या है वजह ?

5379487