Social Security Pension Scheme in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार समाज के हर वर्ग को समान रूप से सशक्त बना रही है। इसी दिशा में समाज कल्याण हो या जनकल्याण की सरकारी योजनाएं, पूरी पारदर्शिता के साथ सीधे लाभार्थी के पास पहुंचा रही है। इन्हीं में से एक दिव्यांगजनों के जीवन को सुगमता प्रदान करने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसके तहत पहले जहां दिव्यांगों को 1150 रुपए प्रति माह का लाभ मिलता था, वहीं अब राजस्थान सरकार ने राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया है।
जानें क्या है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राज्य के दिव्यांगों, विधवाओं, बुजुर्गों तथा किसानों के जीवन को सशक्त बनाने में वरदान सिद्ध हो रही है। जिसके कारण जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिल रही है। राजस्थान सरकार का भी ध्येय है कि इस योजना के माध्यम से दिव्यांगजन भी स्वयं को बाकी समाज से अलग न समझें अपितु समान रुप से विकास के भागीदार बने
जानें कौन-कौन योजनाएं चला रही सरकार
बता दें भजनलाल सरकार द्वारा बजट सत्र 2025-26 में सामाजिक सुरक्षा योजना में बदलाव के साथ राशि में बढोतरी की घोषणा की गई थी। सरकार दिव्यांगजनों के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अलावा मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, सुखद दाम्पत्य विवाह अनुदान योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, विशेष योग्यजन राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना तथा बुजुर्ग पेंशन योजना शामिल है।
जानें योजना की पात्रता
इस योजना के तहत किसी व्यक्ति की दिव्यांगता में 40 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता से ग्रस्त विशेष योग्यजन ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत सत्यापन हेतु लाभार्थी को ई-मित्र केंद्र पर बायोमेट्रिक के माध्यम से, स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा, अथवा एंड्रॉयड मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन करा सकते हैं।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करते समय आवेदक के पास नाम, पता, माता-पिता का नाम तथा जन्मतिथि सत्यापन हेतु निम्न दस्तावेज होने चाहिए, जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के साथ फोटो और हस्ताक्षर होने चाहिए।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में अगले 4 साल में होंगी बंपर सरकारी भर्तियां: भजनलाल सरकार जुटा रही रिक्त होते पदों की जानकारी, जानें पूरी योजना