rajasthanone Logo
राजस्थान और हरियाणा के मध्य तेज कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए चुरू से सिरसा के मध्य नए हाईवे को बनाने का अहम प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।इससे चुरू सहित बीकानेर संभाग को लाभ मिलेगा।

Rajasthan-Haryana New Highway: केंद्र की मोदी सरकार देशभर के सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए तेजी से नए नए हाईवेज का जाल बिछा रही है। ताकि देश की आर्थिक विकास की गति को और तेज किया जा सके। इसी दिशा में राजस्थान और हरियाणा के मध्य तेज कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राजस्थान के चुरू से हरियाणा के सिरसा के मध्य एक नए हाईवे को बनाने का अहम प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। नए हाईवे के निर्माण तथा सड़क सुदृढ़ीकरण से बीकानेर संभाग की आम जनता का सफर भी आसान होने के साथ ही समय बचाने वाला हो जाएगा।

जानें क्या है नए हाईवे की रूपरेखा

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों राज्यों के बीच आम जनता के सफर को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सड़क सुधार योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण सड़क मार्गों को विकसित अथवा सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इस अहम योजना के तहत ही चुरू से सिरसा तक नए हाईवे प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिसके लिए इस प्रस्तावित हाईवे की कुल लंबाई के सर्वे का काम जारी है। बता दें इस सर्वे से पूर्व ही सिरसा में 34 किमी लंबाई का हिस्सा पहले ही तय हो चुका है, जो सिरसा, नोहर तथा तारानगर होते हुए चुरू हाईवे को जोड़ेगा।

बीकानेर संभाग को होगा बड़ा फायदा

बता दें केंद्र सरकार की सड़क सुदृढ़ीकरण, विकास तथा विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत राजस्थान-हरियाणा को जोड़ने वाले इस नए प्रस्तावित हाईवे का काम शुरू हो चुका है। इसमें प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से युद्ध स्तर पर सक्रियता है। चुरू-सिरसा तक बनने बनने वाले इस हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। इससे चुरू सहित बीकानेर संभाग और शेखावाटी के लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है।

निजी कंपनी को सौंपा सर्वे कार्य

सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट के सर्वे का काम एक निजी कंपनी को सौंपा गया है। जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को सौंप देगी। बता दें यह हनुमानगढ़ का सबसे लंबा राजमार्ग होगा। कैंचिया से सूरतगढ़ तक केवल 6 किमी हिस्सा ही हनुमानगढ़ में होगा। बाकी भाग श्रीगंगानगर जिले में होगा।

ये भी पढ़ें-  केंद्र का राजस्थान को बड़ा उपहार: 87 किमी लंबाई का बनेगा जोधपुर-बीकानेर-नागौर फोरलेन, जानिए कितनी आएगी लागत?

5379487