rajasthanone Logo
HPCL Refinery: राजस्थान के सीएम भजनलाल शुक्रवार 10 जनवरी को बाड़मेर-बालोतरा के दौरे पर पचपदरा रिफाइनरी पहुंचे। इस दौरान ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माण की सुस्त रफ्तार अधिकारियों की क्लास लगा दी।

Rajasthan Refinery Project Inspection: राजस्थान के सीएम भजनलाल शुक्रवार 10 जनवरी को बाड़मेर-बालोतरा के दौरे पर पचपदरा रिफाइनरी पहुंचे। इस दौरान राजस्थान के ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण की सुस्त रफ्तार देखकर सीएम अधिकारियों पर बिफर पड़े। उन्होंने राजस्थान एचपीसीएल रिफाइनरी के विकास कार्यों का पूर्ण अवलोकन किया। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से कार्य की धीमी गति से होने की जानकारी ली।

बता दें सीएम के कई प्रयासों के बावजूद रिफाइनरी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पा रहा। इस बार डेडलाइन को लेकर सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और 31 मार्च 2025 तक हर हाल में काम पूर्ण करने की हिदायत दी।  

प्रोजेक्ट की धीमी गति से सीएम नाराज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट की धीमी कार्य प्रगति को देखकर इतने नाराज हुए कि मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों पर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि आखिर आप लोग समय पर प्रोजेक्ट को पूरा क्यों नहीं कर पा रहे हो? क्यों आपकी तरफ से इतनी काम पूरा करने में ढिलाई बरती जा रही है? सीएम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे यह प्रोजेक्ट 31 मार्च तक हर हाल में पूरा चाहिए। जितने भी लंबित कार्य हैं समीक्षा कर जल्द से जल्द पूरा करें।

निरीक्षण के समय कई अधिकारी थे अनुपस्थित

रिफाइनरी के निरीक्षण के समय सीएम भजनलाल के साथ राज्य मंत्री के.के. विश्नोई सहित कई अन्य भाजपा नेता साथ थे। रिफाइनरी क्षेत्र में सड़कों की खराब हालत, हरियाली की कमी देख मन बहुत खिन्न था। जिस समय सीएम भजनलाल एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे थे, उस समय एचपीसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएम का पारा हाई हो गया।

उसके बाद अधिकारियों के साथ एक बैठक में सीएम भजनलाल ने राजस्थान एचपीसीएल रिफाइनरी प्रोजेक्ट में देरी को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को लेकर एक विशेष अधिकारी को नियुक्त कर दिया, जो हर 15 दिन पर प्रगति रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेगा।  

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: इस आधार पर होगा राजस्थान में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन, पंचायती राज विभाग ने दिया रोडमैप

5379487