Jhalawar Airport now Operational: राजस्थान में कल शनिवार 12 अप्रैल 2025 को हवाई कनेक्टिविटी के मामले में एक और नया अध्याय जुड़ गया। भारत के तीसरे सबसे बड़े रनवे वाले झालावाड़ हवाई अड्डे से उड़ानों का शुभारंभ हो गया। भारत में इतना बड़ा रनवे झालावाड़ के अलावा पंजाब के जालंधर तथा यूपी के कुशीनगर में ही हैं, जिस पर बोइंग 747 जैसे जंबोजेट आसानी से लैंड और टेकऑफ कर सकते हैं। इस नए हवाई अड्डे का नामकरण जनसंघ के पं दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है। बता दें झालावाड़ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गृह जिला है। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने अपने बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह के साथ दिल्ली के लिए पहली यात्रा की।
पूर्व सीएम ने जताया पीएम मोदी और सीएम का आभार
झालावाड़ हवाई अड्डे के शुभारंभ पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज मैं हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान का हिस्सा बनने से अभिभूत हूं। यातायात के लिए मुख्यतः चार साधन सड़क, रेल, हवाई तथा जल मार्ग होते हैं। जब मैं यहां से पहली बार सांसद चुनी गई, तब यहां संपर्क मार्ग के नाम पर कुछ ही सड़कें थी। लेकिन आज झालावाड़ चारों तरफ चमचमाती सड़कों के जाल के साथ रेल तथा हवाई सेवा से भी जुड़ गया। यदि समुद्र भी होता तो क्रूज सेवा भी चालू हो जाती। झालावाड़ निरंतर विकास की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है।
जानें क्या है इस हवाई अड्डे की खासियतें
पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा झालावाड़ की सबसे बड़ी खासियत तो इसकी 3000 मी. लंबी हवाई पट्टी है जो देश के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों के बाद तीसरी बड़ी रनवे है। बता दें शुरुआत में यहां मात्र 1700 मी. लंबी ही रनवे बनकर तैयार हुई थी, जिस पर छोटे एयर प्लेन ही आसानी उतर सकते थे। पूर्व सीएम वसुंधरा का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा कि झालावाड़ की कोलाना एयर स्ट्रिप नियमित उड़ान सेवाओं में शामिल हो जाए। ऐसे में उन्हीं के अथक प्रयासों से कोलाना हवाई पट्टी का विस्तार शुरू कराया और विगत वर्ष 2024 में पट्टी को 3000 मी. करने का विस्तार कार्य पूरा हो गया। अब जल्द ही यहां केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त फ्लाइंग स्कूल भी शुरू हो जाएगा। इस सेवा के शुभारंभ के साथ ही सीमावर्ती मध्य प्रदेश सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को यहां से हवाई सेवा का लाभ मिल गया है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: 20 हजार करोड़ के निवेश से डेटा सेंटर हब बनेगा राजस्थान, नौकरियों की होगी बौछार