rajasthanone Logo
राजस्थान के सबसे लंबे जालौर-झालावाड़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे(402 किमी) पर जमीनी स्तर पर सर्वे शुरु हो चुका है। एजेंसी को डीपीआर रिपोर्ट अगले 18 महीने के अंदर सौंपनी होगी।3R Economy Forum in Jaipur: 38 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि हुए शामिल, सीएम भजनलाल ने बताया ग्रीन बजट से संबंध

Jalore-Jhalawar Greenfield Expressway Project: राजस्थान के सबसे लंबे और अहम जालौर-झालावाड़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे(402 किमी) पर जमीनी स्तर पर काम की शुरुआत हो चुकी है। इस एक्सप्रेसवे के साथ ही कुल 8 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने की घोषणा सीएम भजनलाल ने पिछले वित्त बजट 2024-25 में की थी। इसके साथ ही अजमेर-बांसवाड़ा प्रोजेक्ट पर मॉनिटरिंग का काम उदयपुर का पीडब्ल्यूडी(एनएच) विभाग कर रहा है। बता दें इस साल विधानसभा में प्रस्तुत बजट 2025-26 में इन परियोजनाओं के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है।

सर्वे प्रक्रिया की हुई शुरुआत

उदय सिंह जारवाल, एसई लोक निर्माण विभाग(एनएच) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौर-झालावाड़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बहुआयामी परियोजना की डीपीआर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही संबंधित एजेंसी के द्वारा इसके सर्वे कार्य की भी शुरुआत कर दी है। सर्वे एजेंसी को डीपीआर रिपोर्ट सरकार को अगले 18 महीने के अंदर सौंपनी होगी। इसके साथ ही राजस्थान के सभी 8 एक्सप्रेसवे की भी डीपीआर रिपोर्ट सौंपने की डेडलाइन तय कर दी गई है।  

जालोर के लिए है बेहद महत्वपूर्ण

राजस्थान का जालोर शहर व्यापार, एग्रो उत्पादन तथा रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण शहर है, जहां जीरे की पैदावार बहुतायत में होती है। इसे ग्रेनाइट सिटी के नाम से भी पहचाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से यहां के ग्रेनाइट उद्योग को आर्थिक पंख लगा देगा। यहां का इसके साथ ही सटे हुए जीवाणा में अनार की मंडी है, जहां से प्रतिवर्ष 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होता है। जालौर-झालावाड़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का महत्व तब और बढ़ जाता है, जब रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जामनगर-अमृतसर भारतमाला प्रोजेक्ट से जोड़ने की कवायद चल रही है।

7 अन्य ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के काम में तेजी

बता दें 402 किमी लंबा जालोर-झालावाड़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे जालोर से शुरू होकर सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़,बेगू, बिजौलिया, रावतभाटा, मोडक और चेचट होते हुए झालावाड़ तक जाएगा। इसके अलावा शेष 7 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के काम में भी तेजी आ गई है। इनमें कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (181 किमी), जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे(193 किमी), श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस वे(290 किमी), बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे(295 किमी), ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे(342 किमी), जयपुर-फलोदी एक्सप्रेसवे(345 किमी) तथा अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेसवे के डीपीआर के काम में तेजी आ गई है।

ये भी पढ़ें- 3R Economy Forum in Jaipur: 38 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि हुए शामिल, सीएम भजनलाल ने बताया ग्रीन बजट से संबंध

5379487