Deputy CM Diya Kumari on Rajasthan New Tourism Policy: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य में पर्यटन अर्थव्यवस्था को नए पंख देने के लिए नई पर्यटन नीति को लागू करेगी। गुरुवार 20 मार्च को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को ने नई पर्यटन नीति लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इससे राज्य में पर्यटन से जुड़े उद्योगों, कारोबारों को बड़ा लाभ मिलेगा। जो भी व्यक्ति राजस्थान में पर्यटन यूनिट खोलने में निवेश करना चाहते हैं। उनके निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार प्रक्रियाओं को सरल बनाने के साथ ही नई सुविधाओं को प्रदान करेगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से सहायता भी प्रदान की जाएगी।
नई पर्यटन नीति के उद्देश्य
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा के तहत जल्द ही नई पर्यटन नीति लाने को सदन में कहा था। इसी दिशा में राज्य की पर्यटन नीति तथा फिल्म पर्यटन नीति को जल्द जारी करने जा रहे हैं। अभी हाल ही में जयपुर में हुए आइफा अवॉर्ड कार्यक्रम से इसको और अधिक बल मिला है। इसलिए इन नीतियों का उद्देश्य राज्य में पर्यटन और फिल्म उद्योग के साथ ही होम स्टे मालिकों, छोटे होटलों तथा नई पर्यटन इकाइयों को इसका बड़ा लाभ पहुंचाना है।
फिल्म पर्यटन को बनाएंगे सुगम
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आगे बताते हुए कहा कि फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को और अधिक सरल बनाया जा रहा है। ताकि राजस्थान अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग केंद्र के रूप में उभरे। फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग करने हेतु प्रोत्साहन मिलने से राजस्थान में फिल्म उद्योग को गति मिलेगी ही, साथ ही रोजगार के कई नए अवसरों का सृजन हो जाएगा, जिससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था नए पंखों के साथ उड़ान भरेगी।
इन क्षेत्रों को मिलेगी जबरदस्त गति
राजस्थान की नई पर्यटन नीति के तहत हेरिटेज होटलों, रिसॉर्ट्स, एडवेंचर पर्यटन, ईको पर्यटन तथा धार्मिक पर्यटन को भी मुख्य रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। जैसा कि हाल में पड़ोसी राज्य यूपी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन से जिस तरह धार्मिक पर्यटन के तौर पर अर्थव्यवस्था को शानदार लाभ पहुंचाया। राजस्थान सरकार भी देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को लुभाकर राजस्थान के धार्मिक पर्यटन के सहारे यहां की कला-संस्कृति तथा ऐतिहासिक धरोहरों की ओर आकर्षित करना चाहती है। बता दें डिप्टी सीएम भारतीय मजदूर संघ की इकाई प्रदेश वरिष्ठ नागरिक समिति के तीसरे अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में पहुंची थी।
ये भी पढ़ें- Give-Up Campaign in Rajasthan: राशन कार्ड से 14 लाख से अधिक अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाए, जानें क्या है पूरा मामला?