Panchayat By-Election: राजस्थान में शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी। इन चुनावों में 3 जिला प्रमुखों के साथ ही 1 प्रधान, 1 उप प्रधान, 4 जिला परिषद सदस्य, 18 पंचायत समिति सदस्य, 20 सरपंच, 15 उप-सरपंच, 143 पंचों के पदों पर उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।
इस वजह से रिक्त हुए पद
भरतपुर के जिला प्रमुख जगत सिंह के विधायक बन जाने, श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा के सांसद बन जाने के बाद से जिला प्रमुखों के पद रिक्त हैं। वहीं भरतपुर के उज्जैन समिति के प्रधान और उपप्रधान के लिए उप-चुनाव की आवश्यकता पड़ गई।
ये होगा चुनाव कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत समिति तथा जिला परिषद हेतु जारी चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। जिसके अनुसार-
नामांकन प्रक्रिया- 29 जनवरी- 3 फरवरी 2025 तक
नामांकन जांच- 5 फरवरी 2025
नाम वापसी- 6 फरवरी 2025
चुनाव चिन्ह आवंटन- 6 फरवरी 2025
मतदान- 14 फरवरी( सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
मतगणना और परिणाम- 15 फरवरी 2025
इस चुनाव परिणाम के बाद ही जिला प्रमुख, प्रधान पद के चुनावों के लिए-
बोर्ड बैठक और मतदान- अगले दिन 16 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
बैठक- 10 बजे
नामांकन- 11 बजे
नाम वापसी- दोपहर 1 बजे
मतदान तथा परिणाम- दोपहर 3-5 बजे तक
उप-प्रधान पद के लिए चुनाव 17 फरवरी को होगा।
सरपंच तथा वार्ड पंच हेतु चुनाव प्रक्रिया-
नामांकन- 29 जनवरी से 5 फरवरी 2025
नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन- 6 फरवरी 2025
मतदान तथा चुनाव परिणाम - 14 फरवरी 2025
उप-सरपंच का चुनाव तथा चुनाव परिणाम- 15 फरवरी 2025
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025-26: बजट में महिलाओं की होने वाली है चांदी, भजनलाल सरकार की ये है खास तैयारी