Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक तथा भर्तियों में धांधलियों को लेकर लगातार एक्शन हो रहा है। भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत सरकार में हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार के एक और मामले हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में एसओजी ने तगड़ा प्रहार कर 9 मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत थे। इनको स्थानीय पुलिस के सहयोग से धर दबोचा गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी वीके सिंह ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हाईकोर्ट कनिष्ठ सहायक/एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में कथित तौर पर अनुचित तरीकों का प्रयोग कर नौकरी प्राप्त करने वाले 9 एलडीसी की गिरफ्तारी हुई है। 2800 से अधिक पदों के लिए उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक परीक्षा 12-19 मार्च 2023 के मध्य आयोजित की गई थी।
जिसका परीक्षा परिणाम 11 जून 2023 को घोषित किया गया था। राजस्व अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपी पोरव कालेर से पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसके ही गिरोह ने एलडीसी परीक्षा का प्रश्नपत्र हासिल कर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के जरिए हल कराया था।
हर पेपर लीक में इस गैंग का हाथ
एडीजी ने बताया कि राजस्थान की ऐसी कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं जिसमें पोरव कालेर गैंग ने ब्लूटूथ से पेपर न पढ़ाया हो। यह गैंग इतनी एडवांस और छोटी डिवाइस का उपयोग करता था कि इसे डॉक्टर ही निकाल पाते थे। यह डिवाइस आसानी से किसी के पकड़ में नहीं आती थी। इसके साथ ही इस गैंग की पहुंच का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी भी परीक्षा का पेपर पहले ही इसके पास पहुंच जाता था।
इन मुन्ना भाइयों की हुई गिरफ्तारी
1. बीकानेर से द्रौपदी सिहाग- पाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट बाली में कनिष्ठ सहायक
2. बीकानेर से उमेश तंवर- न्यायिक मजिस्ट्रेट सुजानगढ़ में पदस्थ
3. बीकानेर से राकेश कस्वां- न्यायालय सीजेएम उदयपुर में पदस्थ
4. नागौर से बीरबल जाखड़- ब्यावर न्यायालय में पदस्थ
5. नागौर से सुरेश- न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण उदयपुर में पदस्थ
6. नागौर से विभीषण- नीमकाथाना न्यायालय में पदस्थ
7. नागौर से रामलाल- एसीजेएम कोर्ट गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में पदस्थ
8. हनुमानगढ़ से सुमन भुखर- महिला उत्पीड़न न्यायालय भीलवाड़ा में पदस्थ
9. श्रीगंगानगर से सुनीता -एसीजेएम कोर्ट सरदारशहर, चुरू में पदस्थ
ये भी पढ़ें- केंद्र ने राजस्थान को बनाया मॉडल स्टेट: नए कानूनों के सारे प्रावधान सबसे पहले यहीं होंगे लागू, समझें इसके मायने