rajasthanone Logo
Rajasthan Police Recruitment 2021 Paper Leak: राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 पेपर लीक में भजनलाल सरकार का एक और तगड़ा एक्शन हुआ है। सरकार ने करीब 10 माह पश्चात 9 और ट्रेनी एसआई को बीकानेर आईजी के आदेश पर सस्पेंड कर दिया है।

Rajasthan Police Recruitment 2021 Paper Leak: राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 पेपर लीक में भजनलाल सरकार का एक और तगड़ा एक्शन हुआ है। सरकार ने करीब 10 माह पश्चात 9 और ट्रेनी एसआई को बीकानेर आईजी के आदेश पर सस्पेंड कर दिया है। इस प्रकार अब तक कुल 20 ट्रेनी एसआई को निलंबित किया जा चुका है। बता दें कुल 45 गिरफ्तार एसआई में से इन 20 को सस्पेंड किया गया है। भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एसआई भर्ती घोटाले में एसओजी के खुलासे के बाद लगातार इस भर्ती को रद्द करने की मांग उठा रहे हैं। किन्तु सरकार ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।

3 जनवरी को भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले 3 जनवरी शुक्रवार को भी 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर कार्रवाई की गई थी। जिसमें जयपुर, उदयपुर तथा कोटा रेंज के आईजी ने 4 दिन पहले ही तैनात हुए एसआई को सस्पेंड किया गया था। इनमें जयपुर रेंज में तैनात विक्रमजीत, श्याम प्रताप सिंह, दिनेश विश्नोई, राजेश्वरी तथा मनोहर को सस्पेंड किया, कोटा रेंज से चेतन सिंह, मालाराम विश्नोई तथा रेणु कुमारी को सस्पेंड किया गया। ताजा घटनाक्रम में बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने 8 एसआई करणपाल गोदारा, श्रवण कुमार, जयराम, मनीष बेनीवाल, अंकिता गोदारा, मनीषा, मंजू देवी तथा मंजू बिश्नोई को सस्पेंड किया है तो अजमेर रेंज के आईजी ने एक ट्रेनी एसआई सुभाष विश्नोई को सस्पेंड कर दिया है।

किरोड़ी लाल मीणा भर्ती रद्द करने की कर रहे मांग

भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एसआई भर्ती 2021 घोटाले में एसओजी के खुलासे के बाद से ही इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इस भर्ती में हुए घोटाले के एसओजी से मिलकर कई सबूत दिए हैं। हालांकि राजस्थान सरकार को राजस्थान हाईकोर्ट में इसी महीने अपना जवाब दाखिल करना है कि इस भर्ती को रद्द करना भी चाहती है कि नहीं।

ज्ञात हो कि प्लाटून कमांडर तथा एसआई के 859 पदों के लिए 2021 में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। किंतु एसओजी जांच में इस भर्ती परीक्षा में शीर्ष स्तर तक हुई धांधली का खुलासा हुआ था। इसके बाद ही राजस्थान पुलिस अकादमी में छापामार कर 45 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था। जिनमें से कुछ आनन-फानन में जमानत पाकर बाहर आ गए थे। उन्हीं में से कुछ ने पोस्टिंग ले ली थी। जिन्हें अब बड़ी कार्रवाई कर सस्पेंड किया गया है।

ये भी पढ़ें:- मोरन नदी राजस्थान के लिए बनेगा वरदान: केंद्रीय मंत्री ने की सीएम भजनलाल की जमकर तारीफ, कहा- मोदी जी ने कुछ तो देखा होगा...

5379487