rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की आदिवासी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की तस्वीर सामने आई है। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Rajasthan Politics: राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। राजनीतिक दल अपने खेमे को मजबूत करने में जुटे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो मकर संक्रांति से पहले या बाद में बड़ी हलचल का संकेत देती हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।

इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीतिक जानकार इसे भजनलाल शर्मा की सरकार को मजबूत करना बता रहे हैं। जानकारी हो कि इन दिनों राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रदेश भाजपा संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं बीजेपी सरकार के मंत्रालयों में भी बदलाव के आसार हैं। हालांकि अभी ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो मकर संक्रांति के बाद कुछ चीजों को लेकर चल रही अटकलों पर लगाम लग सकती है।

तस्वीर में मंत्री के साथ दिखे बाप के विधायक 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों की मुलाकात की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मंत्री बाप के विधायकों से बात करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर जयपुर के एक दफ्तर की बताई जा रही है। किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी में वरिष्ठ नेता हैं।

उनकी लोकप्रियता राजस्थान से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक है। ऐसे में उनके बाप के विधायकों से मुलाकात की तस्वीरें कई सवालों को जन्म देती हैं। कुछ लोगों की मानें तो यह मुलाकात आने वाले समय में भजन लाल शर्मा की सरकार में बदलाव को लेकर, किरोड़ी लाल मीणा का मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकती है।

भजनलाल कैबिनेट में बदलाव के संकेत

सूत्रों की मानें तो भजनलाल मंत्रिमंडल में जल्द ही बदलाव किए जाएंगे। इसको लेकर पार्टी संगठन में दबी जुबान चर्चाएं चल रही हैं। कई मंत्रियों का फेरबदल हो सकता है। लेकिन सवाल यह है कि यह मकर संक्रांति से पहले होगा या बाद में। वैसे इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदा लाभकारी योजनाओं पर ध्यान देना होगा।

राजस्थान की मौजूदा सरकार लगातार प्रदेश की तरक्की के लिए काम कर रही है। ऐसे में कुछ मंत्रालयों में फेरबदल और नए चेहरों के आने की संभावना है। ताकि मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को और बल मिल सके। इन सब बदलावों के बीच किरोड़ी लाल मीणा की हर गतिविधि ने राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

मुलाकात को लेकर ये बातें सामने आईं

अब किरोड़ी लाल मीणा और आदिवासी पार्टी के विधायकों की मुलाकात से जुड़ी तस्वीर पर कुछ आधिकारिक जानकारी सामने आई है। हालांकि, इन बातों से मीणा के आगामी राजनीतिक कदम का पता लगाना मुश्किल है। वैसे भी, वे राजनीति में एक दिग्गज के रूप में जाने जाते हैं।

जब यह तस्वीर वायरल हुई, तो कहा गया कि बाप के विधायकों ने ट्राइबल क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की है। लेकिन राजनीति के जानकारों की मानें तो राजनीति में कौन कब क्या कदम उठा ले, यह कहना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बढ़ेगी सड़क सुरक्षा: 6E के सहारे खास रणनीति अपना रही सरकार, जानें कैसे होगा फायदा?

5379487