rajasthanone Logo
Rajasthan Politics : राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को उनका कड़वा सच याद दिलाया है। उन्होंने PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह घूमती हुई कुर्सी किस करवट बैठ जाए, कहा नहीं जा सकता है।

Rajasthan Politics: राजस्थान में अशोक गहलोत द्वारा बातचीत के दौरान कहें बयान को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'यह घूमती हुई कुर्सी किस करवट बैठ जाए, कहा नहीं जा सकता। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रतनगढ़ के दौरे पर रहे। इस मौके पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता ने राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में बिना किसी मापदंडों के जिलों एवं संभाग का गठन किया था, जिसका उद्देश्य केवल कांग्रेस वोट बैंक बढ़ाना था, जिसकी पुस्टि अशोक गहलोत के शब्दों से होती है।

उन्होंने एक बातचीत के दौरान खुद ही बोल दिया कि " दूदू प्रयोग था, लेकिन बाकी जिले सोच समझ कर बनाए थे ", इस छोटे से बयान से कांग्रेस का बड़ा सच दिखाई देता है कि कांग्रेस मात्र कुछ वोटों के लिए और क्या - क्या कर सकती है।   

काग्रेस की थोथी धोषणा

राजेंद्र राठौड़ कहा कि कांग्रेस ने थोथी घोषणाएं कर मुफ्त में रेवड़ियां बांटने का काम किया था, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया है और वहीं भजनलाल सरकार धरातल पर काम कर रही है। राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में अहंकार की कोई जगह नहीं है। यह घूमती हुई कुर्सी किस करवट बैठ जाए कहा नहीं जा सकता। 

राजेंद्र राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा को नसीहत देते हुए कहा कि जनता सब जानती है। अब कांग्रेस जनता के कंधों की तलाश कर रही है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से राठौड़ को अवगत करवाते हुए उन्हें समस्या समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। यह बात कहते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कोंग्रेस की बाटी हुई  मुफ्त की रेवड़ियो पर पानी फेर दिया और कांग्रेस का सच जनता के सामने ला दिया। 

इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: राजस्थान में स्थानांतरण पर हटा प्रतिबंध, अब सरकारी कर्मचारियों के हो पाएगें ट्रांसफर

5379487