rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: राजस्थान से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और धुरविरोधी शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौड़ का एक साथ गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की तस्वीर ने राजनीतिक हलचल मचा दी।

Gajendra Singh Shekhawat Meet Amit Shah: राजस्थान की राजनीति में कभी एक दूसरे के धुर विरोधी रहे दो नेताओं की एक तस्वीर ने अचानक से राजनीतिक हलचल मचा दी है। राजस्थान के कद्दावर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधानसभा से विधायक बाबू सिंह राठौड़ के साथ एक तस्वीर ने राजनीतिक पंडितों के बीच चर्चा का केंद्र तब बन गई। जब बाबू सिंह राठौड़ केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे थे।

चर्चा का कारण भी इसलिए है क्योंकि अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व भी विधायक राठौड़ केंद्रीय मंत्री शेखावत के विरुद्ध मोर्चा खोले रहे थे। हालांकि चुनाव पश्चात दोनों नेताओं ने हाथ भी मिला लिया था। वास्तव में विधायक राठौड़ सांसद शेखावत के साथ अपने पुत्र के विवाहोत्सव का निमंत्रण पत्र लेकर गृहमंत्री शाह को आमंत्रित करने गए थे। जिसकी तस्वीर को केंद्रीय मंत्री ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है।

जानें कैसी रही दोनों की राजनीतिक अदावत

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजस्थान की शेरगढ़ विधानसभा के विधायक बाबू सिंह राठौड़ और उनके समर्थकों का केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ राजनीतिक तनातनी देखने को मिली। जब एक चुनावी सभा में राठौड़ और उनके समर्थकों ने जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया था। बाबू सिंह राठौड़ ने तो सार्वजनिक मंच से ही शेखावत पर वादाखिलाफी के आरोप जड़ दिए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि शेखावत जी बातें तो मीठी-मीठी करते हैं किंतु शेरगढ़ विधानसभा के लिए कभी एक काम तक नहीं किया।

जब लगे थे नारे ‘शेखावत तुम्हारी खैर नहीं’

ऐसे ही एक मामले में जोधपुर के सर्किट हाउस में भी बाबू सिंह राठौड़ के समर्थकों ने गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने हंगामा खड़ा कर दिया था। जबकि एक और केंद्रीय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी वहां मौजूद थे स्थिति तब और असहज हो गई जब शेखावत के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही थी। ‘मोदी तुझसे बैर नहीं शेखावत तुम्हारी खैर नहीं’ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी की चादर चढ़ाकर बोले किरण रिजिजू ‘ये पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा’, महफिल खाने से करेंगे पोर्टल और एप लॉन्च

5379487