Rajasthan Politics: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार के द्वारा विगत एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य में सुशासन स्थापित किया गया है। जिसे देखकर कांग्रेस बौखला गई है और भाजपा शासन पर झूठे आरोपों का सहारा ले रही है। कांग्रेस के नेता भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाकर राजस्थान की जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
बेढ़म ने खोली कांग्रेस के दावों की पोल
गृह राज्यमंत्री बेढ़म ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उसके भ्रामक दावों की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति करती आयी हैं। इसी के सहारे भ्रष्टाचारी मानसिकता में इतनी अंधी हो गई कि विकास कार्यों को प्राथमिकता देना ही भूल गई और जनता को भ्रामक दावों के साथ गुमराह करती रही है।
जनता ने लगाई सुशासन पर मुहर
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सीएम भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो चला है। विगत एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर राज्य की कानून व्यवस्था पर कठोरता से काम कर अपराधियों, माफियाओं तथा तस्करों के आतंक पर लगाम लगाई है। इसके बाद ही सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की। जो कांग्रेस की राजनीति से मेल नहीं खाती है। जनता ने भाजपा के इसी सुशासन पर मुहर लगाई है। वहीं कांग्रेस ने अपने शासनकाल में किसानों के साथ झूठे वादे कर कर्ज के बोझ तले दबने छोड़ दिया था।
भजनलाल सरकार की गिनाई उपलब्धियां
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जहां किसानों को बिजली, पानी, सम्मान निधि के साथ गेहूं की एमएसपी पर बोनस दिया, तो राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से निवेशकों से 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश में सफलता भी पाई है। राज्य में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे तथा विश्वस्तरीय सड़कों का एक तंत्र विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भजनलाल सरकार ने ऐतिहासिक रूप से बहुप्रतीक्षित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के माध्यम से पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: हाथ में गुलदस्ता...चेहरे पर मुस्कान, पीएम मोदी से मुलाकात कर वसुंधरा राजे ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल