Satish Poonia Retort To Congress: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में अशोक गहलोत सरकार की करारी हार को लेकर अभी तक कांग्रेस उबर नहीं पायी है। जिसकी निराशा उसके नेताओं के बयानों से गाहे-बगाहे बाहर आ जाती है। इसी क्रम में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा पिछले दिनों सीएम भजनलाल को अनुभवहीन बताकर उन पर कटाक्ष किया गया था। कोटा प्रवास पर आए सतीश पूनिया ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया।
सतीश पूनिया का पलटवार
आज राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया से इस संबंध में एक प्रश्न पूछा गया तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर जबरदस्त पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम को अनुभवहीन बताने वाले ये तो बताएँ कि उनके सीएम तो अनुभव वाले थे, फिर चुनाव क्यों हार गए? साथ ही यहां तक कह दिया कि डोटासरा के पास अब बयान देने के अलावा कुछ बचा नहीं है। इसलिए अब उन्हें जो विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर मिला है उसे अच्छी तरह निभाना चाहिए।
जानें क्या है पूरा मामला
कल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार के द्वारा अशोक गहलोत सरकार की कई योजनाओं पर ताला लगाने को लेकर तंज कसा गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सीएम भजनलाल से सरकार संभल रही है और न मंत्रियों से उनके विभाग संभल रहे हैं, आगामी विधानसभा सत्र में भाजपा को छठी का दूध याद दिला देंगे।
अभी तिल देखो तेल की धार देखो सीएम ने कई योजनाएं बंद कर दी, तो जनता ने सीएम को मटर गश्ती के लिए बिठाया है तो अनुभवहीन सीएम का खामियाजा हमारा राजस्थान भुगत रहा है।’
गृहराज्य मंत्री ने दिया था जवाब
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के बयान पर कल ही जयपुर में भजनलाल सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पलटवार करते हुए कहा था कि ‘कांग्रेस के लोगों का दिमाग पंचर हो गया है लीक हो गया है, उनको अपने राज की बातें याद आती हैं, जब हर तीसरे दिन पेपर लीक हुआ करता था, पेपर लीक माफिया को संरक्षण हुआ करता था’।