Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस की पूर्व सरकार के कामों पर सवाल उठाया जा रहा हैं। गहलोत सरकार पर उनके समय काल में होने वाले पेपर लीक, एसआई का सच सामने लाया जा रहा हैं।
युवाओ द्वारा कांग्रेस सरकार पर आरोप
राजस्थान राज्य के युवाओ द्वारा , कांग्रेस पर पेपर लीक करने के आरोप लगाए थे, जिसके मुताबिक गहलोत सरकार से जुड़े कुछ लोग उसमे शामिल थे।जिसे लेकर अब भजनलाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस से जुड़े लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पेपर माफिया के साथ मिलकर पेपर लीक करने और फर्जी एसआई तैयार किए हैं।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस पार्टी की इस भ्रष्टाचार के चलते उन मेहनती युवाओं का हक मारा गया, जिन्होंने ईमानदारी से तैयारी की थी। राजस्थान की गहलोत सरकार पर राज्य के युवाओ का आरोप है कि उसने युवाओं के साथ अन्याय किया और पेपर लीक से जुड़ी इस प्रक्रिया को अंजाम दिया, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया और वही अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस मामले पर ठोस कदम उठाने का मन बना लिया है।
कैबिनेट कमेटी की सिफारिश
राजस्थान में एसआई भर्ती को रद्द करने के लिए एसओजी और कैबिनेट की सब कमेटी ने सिफारिश कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस सिफारिश पर फैसला लेने के लिए तैयार हैं और जल्द ही इस भर्ती को रद्द करने की घोषणा कर सकते हैं।
यह कदम उन मेहनती युवाओं के लिए राहत लेकर आएगा , जिन्होंने अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा दी थी और नौकरी पाने की उम्मीद लगाई थी। वहीं, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के सहारे नौकरी पाने की कोशिश करने वाले युवाओं को इससे सबक भी मिलेगा।
सीएम भजनलाल शर्मा के इस फैसले से राज्य में नई उम्मीद जागेगी और युवाओ का विश्वास भी बढ़ेगा।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: राजस्थान में स्थानांतरण पर हटा प्रतिबंध, अब सरकारी कर्मचारियों के हो पाएगें ट्रांसफर।