rajasthanone Logo
Rajasthan Retiring Employees Will Get Big Insurance Amount: राजस्थान में वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल को परिपक्व हो रही हैं। भुगतान प्रथम सप्ताह में ही उसके खाते में सीधे आ जाएगा।

Rajasthan Retiring Employees Will Get Big Insurance Amount: राजस्थान में इस वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2025 को परिपक्व हो रही हैं। सभी परिपक्व पॉलिसियों का भुगतान अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही राज्य कर्मी के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन जमा हो जाएगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग के निदेशक धनलाल शेरावत ने उन सभी राज्य कर्मियों को आदेश दिया है कि दावा संबंधी सभी दस्तावेजों का विवरण 5 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आधारित ओटीपी के माध्यम से सबमिट कर दें।

जानें क्या है पूरा मामला

विभाग के निदेशक धनलाल शेरावत ने ऐसे सभी राज्य कर्मियों से निवेदन किया है जो इस वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने जा रहे है और राज्य बीमा पॉलिसी का सेवानिवृत्ति पर भुगतान लेने की इच्छा रखते हैं। सभी बीमा दावेदार दावों का समय पर भुगतान हेतु विभाग के जिला कार्यालयों को ऑनलाइन एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर दावा प्रपत्र सबमिट कर दें। इसके लिए दावा प्रपत्रों को भरने हेतु बीमादारों को उनके मोबाइल पर एसएमएस भी किया जा सकता है।

दावा 5 मार्च तक करें सबमिट

उन्होंने कहा कि राज्यकर्मियों से अपेक्षा है कि भुगतान प्राप्त करने हेतु मेच्योरिटी दावा, बीमा रिकॉर्ड बुक, मूल निवास पॉलिसी बॉन्ड तथा पदस्थापना विवरण सहित ऑनलाइन आधारित ओटीपी के माध्यम से 5 मार्च तक सबमिट कर दें। क्योंकि यह विकल्प परिपक्वता की तारीख से 15 दिन पूर्व अनिवार्य रूप से भेजा जाना आवश्यक प्रक्रिया है। उसके पश्चात यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।

जानें क्या है नियम

बता दें राजस्थान सरकार कर्मचारी बीमा नियम, 1998 के नियम 39(2)(1) के तहत प्रावधान है कि “बीमाकृत व्यक्ति को उसकी सेवानिवृत्ति के ठीक पश्चात आगामी 31 मार्च तक बीमे को जारी रखने की अपनी इच्छा व्यक्त करने का विकल्प एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर विद्यमान है। ऐसी स्थिति में बीमाकृत राशि विस्तारित अवधि के बोनस सहित, उसकी सेवानिवृत्ति के ठीक पश्चात आने वाले वाले 1 अप्रैल को संदेह होगी।” कोई भी बीमा दावेदार यदि इस विकल्प को चुनना चाहता है तो वह संबंधित जिले के राज्य बीमा विभाग में संपर्क कर सकता है।

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण विधेयक की क्या है खासियत? अब किन एक्टिविटिज पर लगेगी रोक, राजस्थान विधानसभा में पेश हुआ बिल

5379487