CM Bhajan inaugurated And Laid Foundation of Projects: राजस्थान की भजनलाल सरकार आज 12 जनवरी 2025 को राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन कर रही है। जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने रोजगार उत्सव के तहत 13 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए। इसी कार्यक्रम में सीएम ने लगभग 31 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
बता दें सीएम रोजगार उत्सव के अंतर्गत गृह विभाग, वित्त विभाग, राजस्व विभाग तथा शिक्षा विभाग(प्राथमिक तथा माध्यमिक) में रिक्त पदों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही सीएम ने युवाओं से वादा करते हुए कहा कि उनकी सरकार अगले 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी तथा 6 लाख निजी क्षेत्र की नौकरियों सहित 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
इन योजनाओं का किया लोकार्पण
• मनरेगा के तहत 5028 करोड़ के 46751 जल स्त्रोतों की संरचनाओं के प्रोजेक्ट
• मनरेगा के तहत 840 करोड़ के 13424 पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा चारागाह विकास
• सवाई माधोपुर, सीकर तथा भीलवाड़ा में 577 करोड़ के सीवरेज परियोजना एवं परिसंपत्तियों के प्रोजेक्ट
• पचपदरा में 351 करोड़ का 400 केवी के जीएसएस
• आरएचएस आईडीपी के तहत 301 करोड़ के चूक तारानगर-नोहर एसएच-36
• आरएचएस आईडीपी के तहत 245 करोड़ के सिवाना समदड़ी-बालेसर एसएच-66
• आरएचएस आईडीपी के तहत 175 करोड़ के बीकानेर नापासर-जसरासर एसएच-20 बी
• बांसवाड़ा में 166 करोड़ रुपए का सीवरेज नेटवर्क शोधन संयंत्र एवं पपिंग का निर्माण कार्य
• शाहपुर (भीलवाड़ा) ब्लाक में 105 करोड़ का चंबल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना-2 के पैकेज पंचम हेतु रिट्रोफिटिंग कार्य
• 74 करोड़ की बीसलपुर-चाकसू पेयजल परियोजना का कार्य
• 2685 करोड़ से अधिक के अन्य कार्य
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
• 10569 करोड़ के पीएम कुसुम योजना के तहत 1174 कार्य
• 1233 करोड़ के 220 केवी जीएसएस के 12 कार्य
• 500 करोड़ के 10 हजार ग्राम पंचायतों में पंचायत पौधशाला
• 196 करोड़ के 450 मेगावाट पूगल सोलर पार्क फेज-2
• 189 करोड़ के 49 अटल प्रगति पथ कार्य
• 180 करोड़ के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर तथा बीकानेर आईएनजीपी के कमांड क्षेत्र में ग्रिड सोलर फोटोवॉल्टिक वॉटर पम्पिंग सिस्टम
• 133 करोड़ का जल जीवन मिशन आपणी योजना फेज -1 एवं सरदार शहर के 60 ग्रामों में पैकेज तृतीय (तारानगर-पांडूसर फीडर)
• 95 करोड़ के चौमू विधानसभा में मति शक्ति कार्गो टर्मिनल के तहत बधाल-ईटावा से एनएच-52 से गोविंदगढ़ सड़क निर्माण कार्य
• 59 करोड़ के नग कैपेसिटर बैंक स्थापना कार्य
• 48 करोड़ के 33/11 केवी सब स्टेशन के 19 कार्य
• 7118 करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्य