rajasthanone Logo
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर रेंज में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश राइका तथा बेटी शोभा राइका सहित 34 प्रशिक्षु दरोगाओं की सेवा समाप्त कर दीं।

Rajasthan SI Recruitment 2021 Update: राजस्थान के बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा 2021 धांधली में भजनलाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश राइका तथा बेटी शोभा राइका सहित 34 प्रशिक्षु दरोगाओं की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। बर्खास्त सभी ट्रेनी दरोगा न्यायिक हिरासत में हैं, जिनके खिलाफ एसओजी के द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

जानें क्या है पूरा घटनाक्रम

बता दें अशोक गहलोत सरकार के बहुचर्चित एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक धांधली में प्रशिक्षु दरोगाओं के साथ ही व्यवस्था में बैठे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज होती जा रही है। इसी क्रम में जयपुर कमिश्नरेट में तैनात आरपीएससी के पूर्व सदस्य राम राम राईका के बेटे देवेश राइका तथा बेटी शोभा राईका के साथ ही सुरेंद्र कुमार बगड़िया, नीरज कुमार यादव तथा मोनिका जाट को बर्खास्त कर दिया। देर रात कमिश्नर जोसेफ ने आदेश जारी कर दिए गए।

 इस नियम के तहत हुई कार्रवाई

कमिश्नर के आदेश के अनुसार उपरोक्त सभी 5 लोगों को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 39 के तहत सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। एसओजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएससी के पूर्व सदस्य राम राम राईका ने परीक्षा से 7 दिन पहले ही अपने बेटे तथा बेटी को परीक्षा प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया था। तो वहीं झुंझुनू निवासी मोनिका जाट तथा अलवर निवासी नीरज कुमार यादव ने हरियाणा की गैंग से क्रमशः 40 लाख तथा 20 लाख रुपए में खरीदा था। तो सीकर निवासी सुरेंद्र कुमार बगड़िया ने तीसरी रैंक प्राप्त किया था।

अन्य रेंजों भी हुई बड़ी कार्रवाई

जयपुर रेंज के अलावा राजस्थान के उदयपुर रेंज आईजी राजेश मीना ने राजेश्वरी, मनोहर लाल गोदारा, विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई और श्याम प्रताप सिंह को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है। तो बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने मनीषा बेनीवाल, जयराज सिंह, अंकित गोदारा तथा मनीषा सिहाग की सेवाएं समाप्त की गईं हैं। इसके साथ ही जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने इंदुबाला, भगवती, श्रवण कुमार तथा प्रेमसुखी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं। तो अजमेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश द्वारा सुभाष बिश्नोई की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा: इस तरह बढ़ाई जाएगी बाणगंगा नदी में जल उपलब्धता, जानिए पूरी योजना

5379487