Rajasthan SI Recruitment 2021 Paper Leak Case Update: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में लंबे समय से चले आ रहे विवाद को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। आज सोमवार 17 जनवरी 2025 को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस ने सरकार के कई फैसलों को लेकर सवाल खड़े कर दिए, जिसमें से एक चिंता चयनित एसआई को फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने को लेकर जताई गई। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि आपको नहीं लगता कि इन्हें फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने से समूचा सिस्टम दूषित होता है?
कोर्ट ने दागे सरकार के दावों पर सवाल
एसआई भर्ती पेपर लीक कांड के बारे में राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने राजस्थान सरकार के रूख पर नाखुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “सरकार को तय समय पर फैसला करना चाहिए तब तक हम यथास्थिति बनाए रखेंगे। आपकी एसआईटी आपके महाधिवक्ता की राय एक तरफ है और आप कोर्ट में दूसरे दिशा की बात कर रहे हैं, इसका आधार क्या है? यह सभी डिस्कशन मौखिक रूप से कैसे हुए? यदि कोई मीटिंग होती है तो उसकी मिनट ऑफ मीटिंग नोट की जाती है, यहां ऐसा क्यों नहीं हुआ?”
सरकार ने जवाब से चौंकाया
एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक कांड पर सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी करने उतरे अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट से कहा कि “हमने कभी नहीं कहा कि हम भर्ती रद्द नहीं करेंगे, लेकिन हम जो भी फैसला करेंगे वह कानूनी रूप से सही होना चाहिए।”
कोर्ट सुनवाई के कुछ अहम घटनाक्रम
अब तक की इस पूरी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट आरपीएससी की भूमिका को लेकर सबसे अधिक नाराज है। 11 फरवरी 2025 को हुई पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस समीर जैन ने आरपीएससी के चेयरमैन वीके सिंह से पूछा कि क्या आपने इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज की? चेयरमैन का जवाब था “नहीं” जवाब से नाराज कोर्ट ने कहा कि क्या यह संस्था मर गई है? क्या आरपीएससी के चेयरमैन संजय श्रोत्रिय को आरोपी बनाया गया? इस सवाल का जवाब भी वीके सिंह के द्वारा “नहीं” से दिया गया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget Session 2025: लंबित परियोजना को लेकर एक्शन में सीएम भजनलाल, कलेक्टरों को दिए सख्त निर्देश