rajasthanone Logo
Vasudev Devnani Suffered Heart Attack: पटना दौरे पर गए राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को आज सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ गया है। उन्हें तत्काल पटना PMCH के IGIMS  चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Vasudev Devnani Suffered Heart Attack: राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है। पटना दौरे पर गए राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को आज सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ गया है। उन्हें तत्काल पटना के IGIMS  चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। डॉक्टर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हालत स्थिर होते ही उन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से जयपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी

बता दें राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 2 दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना गए हुए थे। बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के अनुसार “राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत सुबह से खराब चल रही थी, उन्हें गैस की समस्या थी, सीने में दर्द हो रहा था।

देवनानी अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे। उन्हें राजस्थान भेजने की प्रक्रिया चल रही है, उन्हें एयर एंबुलेंस से राजस्थान भेजा जा रहा है। बता दें विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से भाजपा के विधायक हैं। वह पहले सिंधी नेता हैं जिन्हें राजस्थान के स्पीकर पद पर जिम्मेदारी दी गई है। 

राजस्थान सरकार ने की तैयारी

वासुदेव देवनानी के निजी सहायक ने बताया कि उनकी तबीयत अब ठीक है। हालांकि उनके हार्ट अटैक की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इस मामले की खबर मिलने के बाद राजस्थान  सरकार भी अलर्ट हो गई भजनलाल सरकार ने विशेष विमान से चिकित्सकों की टीम पटना भेजने की व्यवस्था कर ली है। ताजा खबर के मुताबिक डॉ. दीपक माहेश्वरी, डॉ. गिरधर गोयल विशेष विमान से पटना जा रहे हैं।

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) के सुपरिटेंडेंट डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक खराब हुई थी, इसके बाद उन्हें PMCH लाया गया था जहां उन्हें  इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती किया गया था। अभी उनकी हालत स्थिर है।

ये भी पढे़ें- रविंद्र सिंह भाटी पर मामला दर्ज: 8500 करोड़ का निवेश दांव पर, आखिर कैसे पहुंची सीएम भजनलाल तक शिकायत?

5379487