rajasthanone Logo
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं 1 अप्रैल 2025 से लागू होने जा रहे नए नियम के मुताबिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) अब अभ्यर्थियों से 750 रुपए का जुर्माना वसूल सकता है।

Rajasthan Recruitment Rules Change: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने जा रहे एक नए नियम के मुताबिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) अब अभ्यर्थियों से 750 रुपए का जुर्माना वसूल सकता है। बता दें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एक बैठक में यह फैसला किया गया है कि आवेदन फार्म भरने के पश्चात भी आगामी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल नहीं होने पर अभ्यर्थी को अर्थदण्ड देना होगा।

जानें क्या है जुर्माने का प्रावधान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के बयान के मुताबिक यदि कोई अभ्यर्थी बोर्ड की तरफ आयोजित आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करता है, और परीक्षा के समय पर उसमें शामिल नहीं होता है, तब इस स्थिति में बोर्ड ने नए नियम के तहत 750 रूपए की पेनल्टी वसूलने का प्रावधान किया है। लेकिन ध्यान रहे 750 रुपए की यह पेनल्टी बोर्ड की दो भर्ती परीक्षाओं में शामिल न होने की एवज में लगाई जाएगी। न कि किसी एक ही परीक्षा विशेष के लिए देय होगी।

1500 रुपए की भी देनी पड़ सकती है पेनाल्टी  

बता दें आगामी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने जा रहे नए नियम के तहत चयन बोर्ड ने यह शर्त भी जोड़ी है यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष(1 अप्रैल 2025- 31 मार्च 2026 तक) में बोर्ड की 2 परीक्षाओं में आवेदन करने के बाद भी नहीं शामिल होता है तो अगली बार फार्म भरने के लिए उसे 750 रुपए की पहले जुर्माना भरनी होगी। इसके बावजूद यदि वह यही गलती दोबारा यानी बोर्ड की 4 परीक्षाओं में न बैठने की करता है तब बोर्ड दूसरी बार में 1500 रुपए की जुर्माना वसूलेगा।  

जानें क्या है जुर्माने के पीछे की वजह

बता दें आलोक राज के मुताबिक बोर्ड द्वारा भर्तियों के आवेदन के समय बड़ी संख्या में छात्र आवेदन कर देते हैं लेकिन परीक्षा के समय अनुपस्थित हो जाते हैं। इस स्थिति में बोर्ड को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस स्थिति से बचने के लिए पेनल्टी वसूलने का प्रावधान किया जा रहा है।  

ये भी पढ़ें- Rajasthan budget session 2025-26: किसानों के लिए भजनलाल सरकार कर सकती है बड़ी घोषणा, जानें क्या है मिशन?

5379487