rajasthanone Logo
Rajasthan Youth Festival: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने आज 12 जनवरी 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 5 दिवसीय युवा महोत्सव समापन पर 11 युवा प्रतिभाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया।

CM Bhajanlal Awarded Youth Icon: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 5 दिवसीय युवा महोत्सव समापन पर युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए युवाओं को संदेश में कहा कि युवाओं के उत्थान के लक्ष्य की ओर हमारी सरकार काम कर रही है। राज्य के हर युवा तक पहुंचना ही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है उसे सही अवसर मिलने की, जिसके लिए हम ऐसे फैसले ले रहे हैं कि जिससे नए रोजगार उत्पन्न हों। साथ ही युवाओं के लिए एक नई आधुनिक खेल नीति तैयार कर रहे हैं। जिससे एक खिलाड़ी के तौर पर युवा का सर्वांगीण विकास हो सके।  

‘खेलो राजस्थान’ यूथ गेम्स का होगा आयोजन

सीएम भजनलाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया की तर्ज पर ही ‘खेलो राजस्थान’ यूथ गेम्स का आयोजन राजस्थान में शुरू किया जाएगा। जिसके तहत स्थानीय स्तर पर युवाओं की खेल प्रतिभा निखारने के लिए ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और खेल मैदानों को तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी दैनिक समस्याओं के समाधान की दिशा में राज्य सरकार युवा नीति को लाने वाली है। हम राजस्थान में खेल के आधारभूत ढांचे के साथ ही सही पोषण, उनकी काउंसलिंग, विज्ञान तथा विश्लेषण युक्त खेल नीति तैयार कर रहे हैं।

11 युवाओं को दिया यूथ आइकॉन

सीएम भजनलाल ने इस अवसर पर राज्य के 11 युवा प्रतिभाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया। राजस्थान युवा महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही युवा साथी केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।
सीएम ने कहा कि राजस्थान का नाम शिखर तक ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत करीब 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। वहीं 100 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: सीएम भजनलाल ने 13 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, 31 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

5379487